सोशल मीडिया की दुनिया में इंसानों से लेकर जानवरों तक के वीडियो देखने को मिल जाते है। जिस तरह से इंसानों के अलग-अलग हरकते, सोशल मीडिया पर देखकर लोग खूब ठहाके लगाकर हंसते हैं और आनंद लेते है। वैसे ही जानवरों के भी वीडियो कभी भावुक कर देते हैं तो कभी हंसने पर मजबूर कर देते, तो कभी दिल छू ले जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें आप हाथी के बच्चे को खेलते देखेंगे जिसे देखने के बाद आप कभी दिल उसकी तरफ आकर्षित हो जाएगा।
भारी-भरकम शरीर वाला थुलथुल हाथी का एक छोटा सा बच्चा जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। आप देख सकते हैं वह बच्चा दौड़ दौड़ कर खेल रहा है लेकिन खेलते समय उससे ही एक गलती हो जाती है। जिसकी वजह से वह एक बार तड़प होता है। जिसे देख कर आप उसके दर्द का अनुभव कर सकते है।
अपने ही पैर से कुचल देता है अपना सूंड़
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है। एक हाथी का बच्चा खेल रहा था तब भी खेलते खेलते वह अपने ही पैरों से अपने सूंड़ को कुचल देता है। हालांकि सूंड़ उछलने के बाद वह दर्द से तड़प उठता है। आप देख सकते हैं अपने सूंड़ को जमीन से उठाकर वह लगातार घुमा रहा है और दर्द से राहत पाने की कोशिश कर रहा है। हाथी के बच्चे का यह वीडियो दिल जीत ले रहा है और लोगों को उसके दर्द का अनुभव होने के साथ ही उसकी चिंता भी हो गई।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से छा गया है जिसमें हाथी के बच्चे ने अपने ही पैसे अपने सूंड़ से कुचला लेकिन दर्द का अनुभव होते ही दर्द से राहत के लिए वह अपने सूट को लगातार घुमाने लगता है। इस प्यारे से और दिल जीत लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट todayyersold पर शेयर किया गया है। जिसे 2 लाख 26 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लोग पसंद करने के साथ ही हाथी के बच्चे पर प्यार जता रहे है।