खुद के सूंड़ को अपने पैरों से कुचल तड़प उठा हाथी का बच्चा, वीडियो देख दिल हार जाएंगे

The elephant's child was crushed to death by its own trunk.

सोशल मीडिया की दुनिया में इंसानों से लेकर जानवरों तक के वीडियो देखने को मिल जाते है। जिस तरह से इंसानों के अलग-अलग हरकते, सोशल मीडिया पर देखकर लोग खूब ठहाके लगाकर हंसते हैं और आनंद लेते है। वैसे ही जानवरों के भी वीडियो कभी भावुक कर देते हैं तो कभी हंसने पर मजबूर कर देते, तो कभी दिल छू ले जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला, जिसमें आप हाथी के बच्चे को खेलते देखेंगे जिसे देखने के बाद आप कभी दिल उसकी तरफ आकर्षित हो जाएगा।

भारी-भरकम शरीर वाला थुलथुल हाथी का एक छोटा सा बच्चा जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। आप देख सकते हैं वह बच्चा दौड़ दौड़ कर खेल रहा है लेकिन खेलते समय उससे ही एक गलती हो जाती है। जिसकी वजह से वह एक बार तड़प होता है। जिसे देख कर आप उसके दर्द का अनुभव कर सकते है।

अपने ही पैर से कुचल देता है अपना सूंड़

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है। एक हाथी का बच्चा खेल रहा था तब भी खेलते खेलते वह अपने ही पैरों से अपने सूंड़ को कुचल देता है। हालांकि सूंड़ उछलने के बाद वह दर्द से तड़प उठता है। आप देख सकते हैं अपने सूंड़ को जमीन से उठाकर वह लगातार घुमा रहा है और दर्द से राहत पाने की कोशिश कर रहा है। हाथी के बच्चे का यह वीडियो दिल जीत ले रहा है और लोगों को उसके दर्द का अनुभव होने के साथ ही उसकी चिंता भी हो गई।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Today Years Old (@todayyearsold)

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से छा गया है जिसमें हाथी के बच्चे ने अपने ही पैसे अपने सूंड़ से कुचला लेकिन दर्द का अनुभव होते ही दर्द से राहत के लिए वह अपने सूट को लगातार घुमाने लगता है। इस प्यारे से और दिल जीत लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट todayyersold पर शेयर किया गया है। जिसे 2 लाख 26 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है और लोग पसंद करने के साथ ही हाथी के बच्चे पर प्यार जता रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top