वैन को जकड़ लिया विशालकाय अजगर ने, फिर नजारा ऐसा भयानक हुआ…

After all, who will win in the fight between cobra and cat

सोशल मीडिया की दुनिया में हैरान कर देने वाले वीडियो एक से बढ़कर एक देखने को मिलते हैं। दरअसल यह वह माध्यम है जो आपको हर रोज कुछ नया और कुछ चौंकाने वाला दिखाई देता है। फिर वह इंसानों से जुड़ा हो या जीव जंतुओं से, ऐसा ही एक चौका देने वाला वीडियो अजगर का सामने आया है। वैसे अजगर जो अपने शिकार को जकड़ लेते हैं और उसकी ऐसी कुंडली बनाकर दबाव बनाते हैं कि इंसान और जानवर दोनों की ही मौत हो जाती है। लेकिन इससे भी जुदा कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर जिसमें आप एक विशालकाय अजगर ने किसी इंसान या किसी जानवर को नहीं बल्कि एक वैन को ही अपना शिकार बनाने की कोशिश में, कुछ ऐसा कारनामा कर दिया जिसे देखकर आप भी उनकी उसके शक्ति का अंदाजा लगा सकते हैं।

दूर खड़ा शख्स बना रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स अपने मोबाइल कैमरे से दूर से ही एक वीडियो बना रहा है। जिसमें वह कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा है। आप देख सकते हैं वह शख्स हाथ से इशारे कर दूर खड़े वैन की तरफ लोगों की नजरें खींच रहा है। दरअसल उस वैन पर विशालकाय अजगर ने अपना कब्जा जमा लिया है। उस विशालकाय अजगर ने अपने लंबे चौड़े शरीर से पूरे वैन में लिपट गया ऐसा लग रहा है जैसे वह अजगर वैन को तो उठा लेगा या तो अपनी कुंडली को ऐसा टाइप करेगा कि वैन खराब हो जाएगी। वहां कई लोगों को बैकग्राउंड में चिलाते हुए भी सुना जा रहा है।

इस वीडियो क्लिप में अजगर हिलते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। इस बीच एक यूजर ने यह दावा किया है कि यह वीडियो फेक है और इसे वायरल करने के मकसद से बनाया गया है। अजगर के शरीर पर पैटर्न और इसके रंग के कारण लोग दावा कर रहे हैं कि यह अजगर नकली है। वीडियो को पोस्ट होने के बाद इस पर लगातार यूजर आ रहे हैं।लेकिन वीडियो की प्रामाणिकता पर संदेह करने वाले और वीडियो को फिर करार देने वाले यूजर ने कहा अच्छा प्रयास लेकिन असफल रहा।एक ट्विटर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि अगर ड्राइवर वैन में मौजूद होगा कि क्या हुआ होगा इसका एक अन्य ने उस स्थान पर कभी नहीं जाने की कसम खाई और विशालकाय अजगर से दूर रहने की बात कही। ट्विटर पर इसे रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा “क्या आप घबरा रहे हैं?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top