शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ करता है।दूल्हा दुल्हन और शादी की रस्मों का आनंद लेने के लिए लोग इस वीडियो को देखना भी खूब पसंद करते हैं। उस वीडियो में तो डांस ही इतने फनी होते हैं कि उसको देखने का अपना ही अलग अंदाज होता है, तो कुछ वीडियो शादी के बीच होने वाले रश्मों को लेकर होती है। जिसका बेसब्री से लोगों को इंतजार रहता है । ऐसे ही शादी जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आपको बेहद हैरानी होगी।
जयमाला के दौरान आता है दुल्हन का आशिक-
वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर वरमाला लेकर खड़े होते हैं, तभी दुल्हन का आशिक स्टेज पर पहुंचता है। जिसके बाद शादी के अच्छे खासे माहौल में खलल पड़ जाती है। दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहनाने ही जाते हैं कि दुल्हन का आशिक वहां आता है और बड़े ही फिल्मी अंदाज से दुल्हन से पूछता है क्या तुम मुझसे प्यार करती हो??? मत डरो की किसी से, बताओ मुझे।।
दुल्हन के जवाब ने आशिक का दिल तोड़ा-
आशिक के जवाब में दुल्हन ने कहा मैं तुम्हें जानती भी नहीं, तो प्यार की बात ही दूर है। चले जाओ यहां से, दुल्हन का जवाब सुनते ही आशिक का दिल ही टूट गया। इस वायरल वीडियो को आप इंस्टाग्राम पर sakhtlogg नामक अकाउंट पर देख सकते हैं।
View this post on Instagram
:- वीडियो देखकर यह जाहिर हो जाता है कि यह एक प्रैंक वीडियो लोगों के मनोरंजन के लिए शूट किया गया है।