शेर की बात की जाए तो हमारे जहन में सबसे पहले यही आता है कि शेर जंगल का राजा होता है और शेयर काफी खूंखार जानवर भी है। सभी जानवर शेर के सामने जाने से ही कांपते हैं। सभी जानवर रोज यही सोचते है कि अगर आज तेज नही भागे तो शेर का शिकार बनना पड़ेगा। इसलिए शेर से तो सभी लोग डरते हैं लेकिन क्या आपने कभी शेर को ही किसी जानवर से डरते हुए देखा है?
शेर के बहादुरी और शिकार के वीडियो तो आप को सोशल मीडिया पर देखने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जंगल का राजा शेर ही डरते हुए नजर आ रहा है। कहते हैं ना ‘एकता में शक्ति होती है’ यह वीडियो भी इसी का सबूत है भैंसों के झुंड ने एकता दिखाते हुए जंगल के राजा को ही डरा दिया।
जब शेर की भी हुई है हवा टाइट-
वायरल हो रहा है वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर पेड़ के पास खड़ा हुआ है। तभी सामने से भैसों का काफी बड़ा झुंड बड़ी तेजी से शेर के पास आने लगता है, जिसे देख कर शेर भी डर जाता है। तेजी से एक पेड़ पर चढ़ जाता है। जंगल का राजा कहे जाने वाले शेर के भैंसों ने पसीने छुड़ा दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पहली बार लोगों ने शेर को ही डरते हुए देखा। इससे पहले तो शायद ही आपने शेर को इतनी बुरी तरीके से डरते हुए देखा होगा। वायरल वीडियो में तो साफ नजर आ रहा है कि शेर एकदम सहम सा गया है और किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए वह जल्दी-जल्दी पेड़ पर चढ़ जाता है। भैंसों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि अगर शेर बहादुरी दिखाता तो शेर शायद ही जिंदा होता। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wild animal नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 21 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं।