नदी किनारे पानी पीने गए तेंदुए की नजर पड़ी छोटे अजगर पर, फिर जो हुआ

The leopard, who went to drink water on the river bank, caught sight of the small python

वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आपको देखने को मिल ही जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियो को देखना खूब पसंद करते हैं क्योंकि यह बेहद ही रोमांचक वीडियो होते हैं। जंगली जानवरों की अगर बात की जाए तो कभी कभी भी एक दूसरे पर प्यार भी लुटाते हैं तो वही एक दूसरे के लिए खतरा भी बन जाते हैं।

जानवरों के भिड़ंत का वीडियो आपको तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएगा। इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप देखेंगे कि नदी किनारे एक तेंदुआ छोटे अजगर को देखते ही किस तरह उस पर हमला करता है? आपको यकीन ही नहीं होगा इस नजारे पर।

तेंदुआ भिड़ा छोटे अजगर से

इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी किनारे तेंदुआ पानी पीने जाता है, लेकिन यहां उसकी नजर छोटे अजगर पर पड़ जाती है। वह देखते ही देखते उस पर झपट पड़ता है और मुंह में दबा लेता है। इस दौरान अजगर भी उस पर पलटवार करता है, लेकिन तेंदुआ काफी सतर्क जानवर है और वह सतर्कता से संभल जाता है।

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि तेंदुआ उस अजगर को मुंह में दबाए वहां से चला जाता है। दोनों के बीच के लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस रोमांचक वीडियो को सब देख है और सभी को छोटे अजगर की चिंता सता रही है कि आखिर वह तेंदुएं के मुंह का निवाला बन ही गया। तेंदुआ भी अपने शिकार का शिकारी कर काफी खुश हुआ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top