क्यूट से बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल होता है। बच्चों के क्यूट से अंदाज उनके शरारत भरी हरकतें और तोतली जुबान सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। ऐसा ही क्यूट सा और शरारत भरी हरकतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची और उसके पापा के बीच होने वाली बातचीत को दिखाया और सुनाया गया है।
वायरल हो रही वीडियो में अब देखेंगे एक बच्ची जिसने मांग टीका पहन रखा है। वह खुद को यह कह रही है कि अब उसे शादी करना है।इतना सुनते हैं उसके पापा उसे कह रहे हैं कि शादी के लिए अभी आपकी बहुत उम्र कम है। जिसके बाद वह ‘जाने वह कौन सा’ गाना भी गा रही है, जो कोई खास समझ तो नहीं आ रहा है, लेकिन ध्यान देने पर कुछ समझ आ ही जाएगा।
बच्ची फिर कहती है कि उसे मांगटिका पहन कर सोना है। इसी तरह वह अपने पापा से काफी देर तक बातें करती दिखाई पड़े। उसकी तोतली जुबान और खूबसूरत अंदाज लोगों को मोहित कर ले रहा है। यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर Rockstar Avni Bhardwajपर वायरल हो रहा है।
3 मिनट के वीडियो को 14 लाख लोगों ने देखा है और 17 हजार लोगों ने पसंद किया है। इस पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर खूब कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है माता-पिता के बारे में’ आपकी बेटी अवनी भगवान की दी हुई एक उपहार है’ तो दूसरे यूजर ने लिखा ‘सच यह बहुत प्यारी है, मुझे तो इससे प्यार हो गया’ है। आपको कैसा लगा बच्चे का यह क्यूट अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।