आपने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी ट्रेन में तो सफर जरूर किया होगा और यदि आप एक जनरल बोगी में बैठकर सफर कर रहे हो, तो कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इससे आप सभी वाकिफ होंगे। कई बार बैठने की जगह ना होने की वजह से खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने लिए कोई ना कोई जुगाड़ लगा लेते हैं। लेकिन कई बार उनके यह जुगाड़ काम नहीं आते।
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने ट्रेन में बैठने के लिए एक सीट बनाई और जैसे ही वह अपनी उस सीट पर बैठा, तुरंत ही नीचे गिर गया। उसे गिरते हुए देख ट्रेन में मौजूद सभी यात्री उसके ऊपर हंसने लगे और उन्हीं में से किसी ने इस पूरे घटना की वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि वह शख्स अपनी सीट ना मिलने की वजह से काफी परेशान हो गया था और उसने यह सोचा कि क्यों ना मैं खुद ही अपने बैठने के लिए एक जगह बना लूं। इसके लिए उसने ट्रेन में मौजूद दो साइड बर्थ के बीच एक चादर को बांध दिया और जैसे ही वह उस पर सोने के लिए चढ़ा, वह तुरंत ही टूट गया और वह शख्स हंसी का पात्र बन गया।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के ऊपर memes.bks नाम की अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘इतना जुगाड़ ठीक नहीं है भाई’ इसके साथ ही उन्होंने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगाया है, जोकि कैलाश खेर का गाना ‘कर ले जुगाड़ कर ले’ है। कई सारे यूजर इस वीडियो को देखने के बाद उस शख्स की काफी खिल्ली उड़ा रहे हैं। कुछ लोग उस शख्स के इनोवेटिव माइंड की तारीफें भी कर रहे हैं। आपको यह वीडियो कैसी लगा? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।