शख्स ने लगाया देसी जुगाड़ और बना डाली दो मंजिला साइकिल, सड़क पर देखते ही लोगों ने कर डाले सवाल

The man planted a country-made jugaad and made a two-storey bicycle

इस दुनिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आपको एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल जाएंगे, कुछ तो ऐसे होंगे जिसे देखकर आपके आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप की आंख खुली रहेगी। वीडियो देखने के बाद इस देसी जुगाड़ का सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने वीडियो में दिख रहे शख्स से सवाल भी किए हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपनी दो मंजिला साइकिल चलाते हुए सड़क पर नजर आ रहा है। उसे देखते ही सड़क पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा होना शुरू हो गया। शख्स जिस सड़क से गुजर रहा है। वहां पर लोग उसे देख हैरान में हैं और उसके साइकिल की चर्चाएं भी करने लग रहे हैं। दरअसल शख्स के जुगाड़ या उचित साइकिल को देख लोग हैरान होने के साथ ही उनके मन में सवाल भी उठ रहे हैं।

दो मंजिले साइकिल को देख लोगों को यही चिंता सता रही है कि अगर ट्रैफिक श हो गया तो यह उतरेंगे कैसे? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Salman.king 7650 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा है- चाचा की साइकिल। इस वीडियो को देखते ही लोग तो पहले हैरान हुए फिर मन में यही ख्याल आया कि यह उतरेंगे कैसे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman.King (@salman.king7650)

इंस्ट्राग्राम पर लोगों ने उसे यही सवाल पूछते भी हैं कि अगर ट्रैफिक हुई तो चाचा आप ऊंची साइकिल से उतरेंगे कैसे? इस वीडियो को 81 हजार लोगों ने लाइक किया है और इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रतिक्रियाओं की तो भरमार पड़ी है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है अरे चाचा यह बताया ही नहीं कि आप साइकिल पर चढ़े कैसे वैसे इस जुगाड़ या वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भले ही उनके मन में सवाल हो जरूर है, लेकिन वह भी अपना तर्क वितर्क लगाए हुए हैं। वैसे आपका क्या अंदाजा है कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top