बंदरों की हरकतें और बंदरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। यह एक ऐसे प्राणी है जो एक सेना बना कर चलते हैं और अगर जहां पहुंचते हैं वहां पर कोहराम मचा देते हैं। इनके शरारते इतनी ज्यादा होती है कि लोग परेशान हो जाते हैं। यह पैसे तो खाने की ही तलाश में जाते हैं जिन्हें अकेला बहुत ज्यादा पसंद होता है और अगर यह फलों को देख लेते हैं तो उस पर टूट पड़ते हैं। इन बंदरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है। ऐसा ही एक बंदर का वीडियो देखने को मिला जो दिल जीत ले रहा है।
एक मां ने बच्चे को खाने में की मदद
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक बंदर मां को देखेंगे और उसके साथ उसके बच्चों को भी जो अपने बच्चों को काफी सुरक्षात्मक तौर पर रखे हुए हैं। वह मुश्किल से अपने बच्चों को अपनी बांह से छोटती है या फिर दूसरों के साथ बातचीत करती है। इनकी जीवनशैली भी सीखने लायक होती है। हम इंसानों के बच्चों की तरह ही इनके बच्चों को भी जन्म से ही माता-पिता के पालन पोषण की आवश्यकता होती है। ऐसे में एक मां अपने बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देखी गई जो दिल जीत ले रहा है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो में आप देखेंगे एक बंदर जो अपने बच्चों को केले खाने के लिए देती है। पहले उसे छिलती है फिर उसे उनको खिलाने में उनकी मदद खाने में उन सबकी मदद करती। आप देख सकते हैं वह पकड़ी हुई है और बारी-बारी बच्चे के मुंह में डाल रही है ताकि वह आराम से खा सके। उन्हें खाने में कोई परेशानी ना हो यह वीडियो मंकी डोर यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे 268k से अधिक बार देखा गया है और 8300 लाइक मिले हैं। लोग बंदर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जो इतने शरारती होते हैं कि उन्हें केवल उनके शरारत के लिए के लिए जाना जाता है लेकिन इस बंदर ने सबका दिल जीत लिया।