एक अनोखा लगाव- अकेले बैठे शख्स का दर्द, कुत्ते को हुआ महसूस, दौड़कर लिपट गया शख्स से लोगों ने कहा कमाल की दोस्ती

The pain of a person sitting alone, the dog felt

इंसान और जानवरों का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है, दोनों के बीच प्रेम और विश्वास का अनूठा यह रिश्ता ही एक दूसरे को बांधे रखता है। सोशल मीडिया पर भी इंसानों और जानवरों से जुड़ा वीडियोज काफी वायरल होता है। जिसे लोग देखना काफी पसंद भी करते हैं, दोनों की दोस्ती के किस्से तो अनेक हैं और वीडियोज भी इन किस्सों को बयां करने से पीछे नहीं हटती है।

हर रोज कुछ न कुछ नया वीडियो इनकी दोस्ती पर आ ही जाते हैं। जिसे देखने के बाद लोगों का यही राय होता है कि जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार होते हैं। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सड़क पर बैठा हुआ है और उसके बगल में कुत्ता है।

वीडियो देखने पर पता चला कि वह शक्स अकेला है। उसका कोई अपना नहीं है, ऐसे में कुत्ते को समझ आता है उस शख्स का दर्द महसूस हुआ और वह तुरंत उसके पास दौड़कर उससे लिपट कर उसे प्यार करने लगा। यह वीडियो लोगों को बेहद इमोशनल कर रहा है। जिस दर्द को इंसान नहीं समझ पाते हैं उस दर्द को यह प्यारा सा कुत्ता समझ गया।

इस वीडियो पर लाइक और कमेंट खूब आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम के Buitenbieden नाम के पेज से शेयर किया गया है और एडमिन ने कैप्शन में लिखा है यह कुत्ता एक अकेले आदमी के पास जाता है और उसे पता चलता है कि उसे क्या चाहिए। 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है और कमेंट की भरमार तो खूब है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सच में यह जानवर अपने दोस्तों को कभी नहीं भूलते तो दूसरे ने लिखा- इंसान और जानवर की दोस्ती सच में कमाल की होती है।
वैसे आपको कैसा लगा इस प्यारी सी दोस्ती वाला वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top