डांसर का वीडियो बनाना पड़ा शख्स पर भारी, चुकानी पड़ी भारी रकम

The person had to make a video of the dancer

आज के समय में हंसने के लिए कोई बहाने की जरूरत ही नहीं है। हंसने का मन हो तो सोशल मीडिया पर फनी वीडियो देख लीजिए। एक से बढ़कर एक फनी वीडियो जो हंसने पर मजबूर तो करेंगे ही साथ में कुछ ऐसे चौकानें वाले मोमेंट्स भी दिखा देंगे। जिसे देख
कर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि आखिर लोग हंसाने के लिए ऐसे ही कल्पनाएं लाते कहां से है।

ऐसा ही मजेदार सब वीडियो देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया पर, जो खूब हंसा रहा है और लोग इसे देख कर खूब हंस भी रहे हैं। ऐसे में यह तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसमें हंसने का एक अनोखा अंदाज देखने को मिलेग।

जैसा की आप सभी को पता है आज का शादी विवाह में डांसरों को बुलाकर लोग डांस का प्रोग्राम रखते है। ऐसा ही एक प्रोग्राम चल रहा था इस बीच पर दो-तीन डांसर डांस कर रही थी, उस दौरान एक शख्स बेहद ही करीब से उनके वीडियो बना रहा था, लेकिन इससे डांसर को गुस्सा आ जाता है फिर क्या वह कुछ ऐसा करती है कि आप देख कर चौक भी जाएंगे और खूब हसेंगे।

डांस करते वह लड़की और करीब आ जाती है और पैर से ऐसा जोर से झटका मारती है कि उसका मोबाइल उसके हाथ से छूटकर दूर जाकर गिर जाता है। वह मारने का इशारा करते हुए वापस अंदर की तरफ चली जाती है। यह देखकर सभी चौक जाते हैं और किसी को कुछ समझ नहीं आता है। ऐसे ही एक लड़की के साथ एक प्रेम कर रही होती है। एक लड़की जैसे ही उसके ऊपर वह कोई कपड़ा डाल देती है और भाग जाती है। लड़की भी कपड़ा हटाकर जब पीछे मुड़ी तो कोई नहीं रहता लेकिन इस समय वह बेहद ही गुस्से में तिलमिला जाती है।

बाइक सवार दो और शख्स पीछे से आते हैं जैसे ही उसे डराने की कोशिश करते है तब तक सतर्क वह लड़के उन पर चप्पलों की बौछार कर देती है, फिर क्या स्पीड गाड़ी की तेज करके वह वहां से भाग निकलते है यह मजेदार से वीडियो यूट्यूब अकाउंट Only4Fun पर शेयर किया गया है। जिसे खूब लोग लाइक कर रहे है पसंद कर रहे है और इस पर अपने मजेदार कमेंट्स भी दे रहे है। आपको कैसा लगा वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top