टेक्नोलॉजी ने हमारा हर काम आसान कर दिया है। सीसीटीवी कैमरा भी टेक्नोलॉजी की ही देन है और आज के समय सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे देखने को मिल जाते हैं। जिसकी वजह से अगर वहां कोई भी घटना या चोरी जैसे मामले होते हैं, तो सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो जाती है।
सीसीटीवी होने के बावजूद भी चोरों को किसी भी बात का डर नहीं होता और वे दिनदहाड़े चोरी कर लेते हैं। ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इस घटना में कुछ ट्विस्ट है। यह घटना सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। आइए हम आपको इस घटना के बारे में विस्तार में बताते हैं-
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स हेलमेट पहने हुए रेस्टोरेंट में चोरी करने के लिए गुस्सा है और यह चोर पैसे देने के लिए उस रेस्टोरेंट के कैशियर के पास जाता है, उसे इस बात की तनिक भी भनक नहीं होती कि इसकी सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है।
चोर कैशियर को हथियार दिखाता है और पैसे निकालने के लिए कहता है। कैशियर चोर द्वारा दिखाया गये, हथियार को देख कर डर जाता है और कैशबॉक्स को खोलकर उस शख्स को चोरी करने देता है। वह चोर तुरंत कैशबॉक्स में से पैसे निकालने लगता है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब चोर कैशियर से पैसे लेता है तो इसकी भनक सभी स्टाफ को लग जाती है कि यह शख्स चोर है। उसमें से खड़ा एक व्यक्ति फोल्डिंग कुर्सी को अपने हाथ में उठाता है और उस चोर के हेलमेट पर दे मारता है, जिसकी वजह से वह चोर डगमगा जाता है और सभी स्टाफ उसके ऊपर टूट पड़ता है।
उस रेस्टोरेंट के सभी लोग उसको कुर्सियों से मारने लगते हैं और बहादुरी से उस चोर का सामना करते हैं। रेस्टोरेंट का पूरा स्टाफ मिलकर उस चोर को कुर्सियों से खूब धोते हैं और यह वीडियो खत्म हो जाता है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस वीडियो को देख कर रेस्टोरेंट में मौजूद स्टाफ की काफी प्रशंसा कर रहे हैं और सभी लोगों का कहना है कि स्टाफ ने बहादुरी दिखाई और उस चोर को सबक भी सिखाया।
View this post on Instagram
सीसीटीवी कैमरा होने से इस घटना के बारे में सबको पता चला और हम आपसे यह अपील करते हैं कि आप अवश्य सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसकी वजह से अगर ऐसी घटना अगर साथ घटित होती है तो पुलिस को चोर को पकड़ने में सहायता मिले।