दो शेरनियों को अकेले बैल ने भागने पर किया मजबूर, कैमरे में कैद हुआ बैल और शेरनियों की लड़ाई

Two lionesses were forced to run away by the bull alone

आप कितने भी कमजोर हो लेकिन अगर अपने दुश्मनों का सामना करना हो तो आपके अंदर अथाय बल कहां से आ जाता है आपको भी नहीं पता चलता, वैसे भी एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। तो अगर ऊपर वाला आपके साथ है तो आप का बलवान व्यक्ति भी कोई कुछ नहीं कर सकता। आप अपनी चतुराई और बहादुरी से किस तरह दुश्मन से बच जाएंगे।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि दो शेरनियां खाने की तलाश में आबादी वाले इलाके में घुस जाती हैं तभी उनकी नजर गली में खड़ी अकेले बैल पर पड़ती है, दोनों शेरनियां बैल को अपना शिकार बनाने के तहत उस पर हमला कर देते हैं। शेरनियां बैल पर एक साथ न जाते हुए, पहले एक शेरनी बैल की ओर बढ़ती है और बैल की गर्दन पर वार करने का प्रयास करती है।लेकिन सतर्क बैल ने उसे सिंह के जरिए दूर भगा दिया।

लगातार बैल के शिकार के लिए दोनों शेरनियां प्रयास करती हैं। लेकिन उनकी कोशिश सफल नहीं हो पाती हैं। इसके बाद बैल गली में दूसरी ओर बढ़ते हुए दिखाई देती है, बाद में शेरनियां उसका पीछा करती हुई भी दिखती है। लेकिन उसका शिकार नहीं कर पाती हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meme wala (@memewalanews)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memewalanews नाम के काम से शेयर किया गया है। जिस पर हजारों व्यूज के साथ ही लाइक भी मिले हैं। यूजर ने कमेंट भी किया है। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि सिर्फ जंगल में चलती है शेरनियों की पर गोलियों में बैलों का राज चलता है, तो दूसरे यूजर ने लिखा- इस तरह का नजारा तो मैंने पहली बार देखा है। इस वीडियो को लोग शेयर भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top