वडा पाव से बनाया गया आइसक्रीम रोल, लोगों ने जताई नाराजगी

Vada Pav Ice Cream Roll

काफी दिनों से फूड्स के साथ स्ट्रीट वेंडर्स काफी अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जो बहुत कम लोगों को पसंद आ रहा है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे नापसंद कर रहे हैं और इसके लिए वेंडर से ऐसा न करने की बात भी कह रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया पर अभी भी स्ट्रीट वेंडर्स फूड्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना जारी ही रखे हुए हैं। अब इनका एक और एक्सपिरिमेंट लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। वह काफी ज्यादा अब इससे नाराज हैं।

वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि अब वडा पाव को भी यह लोग बदनाम करके ही छोड़ेंगे। यूजर्स ने यह भी कहा है कि ऐसी अजीबोगरीब रेसिपी वाले वीडियो देखकर लगता है दुनिया का अंत निकट है।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वड़ा पाव क्रीम रोल का स्ट्रीट वेंडर्स एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोग काफी गुस्से में हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि वेंडर पहले एक वडा पाव लेता है फिर उसमें ढेर सारा क्रीम मिल्क मिलाकर उसे अच्छे से चॉप कर लेता है। इसके बाद फ्रीजर का फैलाकर इसका रोल तैयार कर लेता है। इस वीडियो को देखने के बाद आइसक्रीम और वडा पाव खाने वाले शायद इसे पसंद नहीं कर रहे हैं।

इसे वडा पाव आइसक्रीम रेसिपी को इंस्टाग्राम पर thegreatindianfoodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर यूजर ने लिखा है- तो कैसा है यह वडा पाव आइसक्रीम रोल?

दिल्ली की अमर कालोनी में एक वेंडर ने इस स्कीम को तैयार किया है। इस वीडियो को भले ही 38 सौ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, लेकिन लोग वेंडर को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रेसिपी वाले वीडियो देखने के बाद उनका सारा दिन खराब हो जाता है ऐसे ही कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- उटपटांग रेसिपी बनाने की आदत हो गई है, तो दूसरे यूजर में लिखा है क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे ?आप ही बताएं आपको कैसा लगा, यह स्ट्रीट फूड वेंडर का एक्सपिरिमेंट कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top