बॉलीवुड की मशहूर डांसर नोरा फतेही और सिंगर गुरु रंधावा के गाने ‘नाच मेरी रानी’ का क्रेज बॉलीवुड में तो छाया ही था, लेकिन अब इसका क्रेज वेस्टइंडीज तक पहुंच गया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो इस गाने पर जबरदस्त का डांस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं उनके साथ एक लड़की भी है, जो बेहद ही खूबसूरत डांस मूव कर रही है उनके डांस को देखकर बेहतरीन डांसर नोरा फतेही भी मोहित हो गई हैं।
नाच मेरी रानी का क्रेज पहुंचा वेस्टइंडीज-
वीडियो में आप देखेंगे कि ड्वेन ब्रावो का जोश नाच मेरी रानी पर काफी शानदार है और वह उतने ही बेहतर डांस भी कर रहे हैं। ब्रावो इस गाने के हूक स्टेप को आजमा रहे हैं। वह इस गाने पर डांस इतनी बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं जैसे वह गाना इंडिया का नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं। यही नहीं भारत के लोग भी उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो को ड्वेन ब्रावो ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनके बेहतरीन डांस को देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- गजब के डांस मूव्स कर रहे हैं। आईपीएल 2022 के ऑप्शन में ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग ने 4.40 करोड रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रावो पिछले काफी समय से इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आए रहे हैं।
वीडियो देख आप होंगे हैरान-
View this post on Instagram
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर वीडियोज पोस्ट करते हैं। अपने फ्रेंड्स के लिए और उनके फैंस उनके इन वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं। वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो मैदान में तो लोगों का मनोरंजन करते ही हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई चूक नहीं छोड़ते हैं। वह बॉलीवुड के कई गानों पर अपना बेहतरीन डांस आजमा चुके हैं और उनके फैंस उनके इन डांस वीडियो को भी काफी पसंद करते हैं। आपको कैसा लगा इनका डांस मूव्स कमेंट बॉक्स में लिखें।