साथ देख कर तो लोग डर ही जाते हैं और उसे पकड़ने की बात की जाए तो यह कोई बच्चों का खेल नहीं है। कई बार सांप पकड़ने वाले पर ही हमला कर देते हैं, यही नहीं कई बार जहरीले सांप को पकड़ने के दौरान स्नेक कैचर्स अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक वीडियो हैरान करने वाला सामने आया है। जिसमें एक लड़की जहरीले सांप को पकड़कर दिख रही है।
बड़ी बहादुरी और साहस के साथ एक लड़की ने सड़क पर टहल रहे सांप को पकड़कर सड़क किनारे रखा। यह वीडियो हैरान करने वाला है, जो ब्राजील का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि बीच सड़क पर एक साथ बैठा हुआ है। सांप को बैठे हुए देख सड़क पर से गुजरने वाले लोग डर रहे हैं, तभी वहां एक लड़की आती है वह सांप को कुछ देर तक देखती है। इसके बाद सिगरेट जला कर एक कश लेती है और सांप के पास पहुंच जाती है। अचानक ही वह लड़की अपने दोनों हाथों से सांप तो उठा लेती है और उसे ले जाकर सड़क के किनारे रख देती है।
इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो आपकी इंस्टाग्राम पर unilad नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- ब्राजील की जबोटिकटुबास में यह सांप देखा गया। इसे नुकसान ना पहुंचे इसके लिए जैकली नामक महिला ने उसे हाथ से पकड़ कर सड़क किनारे कर दिया।
View this post on Instagram
आपके घर में सांप घूस जाए या फिर ऐसी कोई परिस्थिति आ जाए तो आप खुद उसे पकड़ने की कोशिश ना करें। इसके लिए आप स्नैक केचर्स से संपर्क करें।