आधुनिक युग में आपको एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी जहां पहले लोग एक फ्रॉड से दूसरे फ्लोर पर जाने के सीढ़ियों का इस्तेमाल करते थे आज लिफ्ट और एस्केलेटर ने ले लिया है। लिफ्ट और एस्केलेटर आज हर जगह लग गए हैं। बिल्डिंग हो रेलवे स्टेशन हो मॉल हो लोगों को अब लिफ्ट की सुविधाएं मिल ही रही हैं।
मॉल छोटा हो या बड़ा उसमें आपको एस्केलेटर मिल ही जाएगा। गांव के लोगों को अभी इस विषय में जानकारी जरूर है, लेकिन वह अभी इस पर चढ़े नहीं है। एस्केलेटर पर चढ़ते समय कई ऐसे लोग हैं जो मस्ती भी करने लगती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें दो व्यक्ति एस्केलेटर पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग एस्केलेटर के सहारे ऊपर चल रहे हैं तो कुछ एस्केलेटर से नीचे आ रहे हैं। वहीं दो व्यक्ति एस्केलेटर के दिशा से विपरीत काम कर रहे हैं। वह नीचे उतर रहे एस्केलेटर से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अपने इस अलग अंदाज से वह ऊपर की तरफ चढ़ भी जाते हैं और लोगों का उनका यह मजेदार स्टाइल पसंद आता है, हालांकि यह खतरनाक साबित हो सकता है।
इसमें कभी-कभी आपकी मस्ती आप पर ही भारी पड़ सकती है, लेकिन फिलहाल इस वीडियो में दोनों व्यक्ति ऊपर की तरफ चले जाते हैं। इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करने वाले आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा है- “कितने तेजस्वी लोग हैं”। 6 सेकेंड के इस वीडियो को 7 हजार से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। सैकड़ों लाइक भी आए हैं।
कितने तेजस्वी लोग हैं! 😅 pic.twitter.com/CyZxJzFRfZ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 31, 2022
इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, हंसाने के लिए कुछ भी करेगा, तो दूसरे यूजर ने लिखा- अपने फिटनेस का शो ऑफ कर रहा है। वैसे आपको कैसा लगा यह विपरीत दिशा में चलने का अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।