मजेदार जोक्स 😃😃: लड़की टीटी से पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी…

Jacqueline and Salman Khan relationship news

खुश रहने से हमारे जीवन की आधी परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है। इस भागदौड़ जिंदगी में हंसना आसान नहीं है। आपका खुश है तभी आप हंस सकते हैं और आपको हंसाने के लिए हम कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हँसते हँसते लोटपोट जाएंगे, तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक युवक और युवती साइकिल से जा रहे थे
तभी उनकी टक्कर हो गई।
युवक- अरे जरा संभलकर किनारे चलिए मैडम जी
युवती- क्यों, सड़क क्या आपके पिताजी की है?
युवक- जी नहीं, सड़क तो आपके पिताजी की है
पर मुझे दहेज में मिली है,😜😜😜😜

😃😃😃😃

पप्पू – यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं और
शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
गप्पू – और लड़के…?
पप्पू – लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से।🤣🤣🤣🤣

😃😃😃😃😃

पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति :- मुझे शरम आती है।
पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।
पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।
पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।😅😅😅

😂😂😂😂😂

पति मरने से पहले अपनी बीवी से करता है
मैं अगर मर जाऊं तो तुम कल उससे शादी कर लेना
पत्नी हैरान होकर
कल्लू तो तुम्हारा दुश्मन है
पति हां मैं उससे बदला लेना चाहता हूं😀😀😀

🤣🤣🤣🤣🤣

लड़की टीटी से पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी
टीटी 5:00 बजे
लड़की लोकल
टीटी 9:00 बजे
लड़की माल गाड़ी कब आएगी
टीटी 1:00 बजे पर आपको जाना कहां है
लड़की कहीं नहीं जी बस पटरी पर लेट कर सेल्फी लेनी थी
इतना सुनते ही टीटी बेहोश 😲😁😁😁
🤣🤣🤣🤣🤣

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top