पति पत्नी की नोक झोंक पर आप अक्सर मीम्स और वीडियो जरूर देखे होंगे। कभी पत्नियां अपने पति को लेकर शिकायत करती हैं तो कभी पति अपनी पत्नियों को लेकर शिकायत करते हैं, दोनों एक दूसरे के बकबक से परेशान रहते हैं।
वैसे ज्यादातर पति अपनी पत्नियों के बकबक की ही शिकायत करते हैं। ऐसे में अगर कहा जाए कि आपकी पत्नी रिमोट के जरिए कंट्रोल हो सकती है, तो यकीनन हर पति खुश हो जाएगा और वह सबसे पहले इस रिमोट को लेना चाहेगा, क्योंकि हर पति यही चाहता है कि उसकी पत्नी शांत रहे।
इसी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि पति सोफे पर बैठकर आराम से टीवी देखता है। तभी पीछे से उसकी पत्नी आ जाती है और बोलना शुरू कर देती है। पति पत्नी की बात में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता है और अपने हाथ में लिए रिमोट में म्यूट बटन प्रेस कर देता है। जिससे पत्नी बोलती तो जरूर है लेकिन आवाज उसकी सुनाई नहीं देती है।
इसके बाद पति फिर से रिमोट से रिफाइंड बटन प्रेस करता है, जिससे फिर से पत्नी की आवाज सुनाई देने लगती है। इस पर वह खुद ही हैरान हो जाता है। जिस तरीके से लोग फिल्मों को ऑपरेट करते हैं, ठीक उसी तरह से रिमोट की मदद से वह पति अपनी पत्नी को ऑपरेट कर रहा है। यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर funnymanpage नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है।
जिसपें अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद यूसेज भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है जिस दिन इस रिमोट की बैटरी खत्म हो गई। उस दिन क्या होगा? तो दूसरे यूजर ने लिखा है इस रिमोट की ख्वाहिश तो दुनिया के हर पति को होगी।
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/6tRP30XqeQ
— FunnymanPage (@FunnymanPage) January 31, 2022
इस वीडियो में दिखाए गए रिमोट तो फिलहाल अभी तक बनी नहीं है, लेकिन हां इस वीडियो को देखकर हर पति खुश हो रहे हैं और यही कह रहे हैं, काश! उनका ऐसा सपना पूरा हो जाए।