सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखे जाते है और पसंद किए जाते है। कुछ तो वीडियो ऐसे भी होते है जो कम ही वक्त में वायरल हो जाते है और हैरान कर भी देते है। कई बार तो कुछ वीडियो में ऐसा भी देखने को मिल जाता है जिसे देखकर लोग सोच में पड़ जाते है। दरअसल साधारण से दिखने वाले लोग भी कभी-कभी अपने लाजवाब टैलेंट से लोगों को चौंका देते है।
सोशल मीडिया पर जहां शहर से वीडियो वायरल होते है तो वहीं गांव देहात के भी लोग इस पर अपने वीडियो शेयर करने में पीछे नहीं हटते है। अक्सर गांव के कलाकारों के डांस के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक डांस वीडियो देखने को मिला है जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा है। जहां पर डीजे लगा है और डीजे पर “मैं शराबी और पिला दे” गाना बज रहा है। इस गाने पर तीन शख्स मदमस्त होकर भीड़ के बीच में डांस कर रहे है। डांस ऐसा कमाल का है जैसे लग रहा है सच में तीनों ने पी रखी है।
लेट लेट कर उछल कूद कर यह डांस कर रहे है। इनके डांस में ऐसा एनर्जी था कि वहां बैठी महिलाएं भी पैसे लूटाने लगी। आप देख सकते है दो शख्स वहां से हट जाते है लेकिन एक शख्स खूब जमीन पर लेट लेट कर डांस किए जा रहा है। उसे देख कर लग रहा है वाकई में उसने शराब पी ही रखी है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है जिसमें शख्स की एनर्जी देखने लायक थी, तो उसका डांस अंदाज ऐसा जबरदस्त था कि महिलाएं पैसे लुटा रही है और उनके डांस को खूब एंजॉय कर रही है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया अभी आ रही है।