गहरे कुएं में से सांपों को रेस्क्यू करने के लिए लगा 5 करोड़ का इनाम

5 crore reward for rescuing snakes from deep well

बेजुबान सांप जो इस पृथ्वी पर अन्य जीवों की तरह ही रहते हैं लेकिन नाम इनका सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इनका चेहरा लोगों को डरा देता है साफ से अगर सामना हो जाए तो फिर हालत खराब हो जाती है। पर लेकिन कभी-कभी सांप तो कुछ रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं । वह भी भोजन की तलाश में ऐसे में अगर इनका सामना हुआ। इंसानों से तो कुछ लोग तो इन्हें मार भी देते हैं लेकिन अब तो इन्हें लेकर काफी जागरुकता फैली है और लोग भी रेस्क्यू करवा लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सांपों को रेस्क्यू किया गया। वह भी एक गहरे कुएं से इसके लिए 5 करोड़ का इनाम भी रखा गया था।

कुएं में उतरते ही सांपों ने घेरा

वायरल हो रही है वीडियो में आप देख सकते हैं एक गहरा कुआं है लेकिन उसे घेरकर एक कमरे जैसा बना दिया गया है और वह कुंआ सूख चुका है। बावजूद इसके उसको हुए के अंदर ढेरों साथ गिर गए हैं और जब उनके मालिक की नजर इन सांपों पर पड़ी तो वह इन्हें रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाते हैं। जहां स्नेक कैचर पहुंचकर इन सांपों को बेहद ही बहादुरी से रेस्क्यू करते हैं। आप देख सकते हैं वह काफी गहरा था। ऐसे में उन्होंने आपस की बनी सीढ़ियों से नीचे उतरते है। जहां पर वह एक दो नहीं बल्कि कई सांपों को देखते हैं ऐसे में बेजुबान सांपों को रेस्क्यू करने का काम हो गया जल्दी शुरू कर देते हैं।

आप देख सकते हैं दिल दहला देने वाले इस वीडियो में कूंए के अंदर एक ही प्रजाति के कई सांप है जिन्हें वह रेस्क्यू कर रहे हैं। जिस दौरान उन्हें कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा है लेकिन बहादुर स्नेक कैचर अलग-अलग प्रजाति के सांपों को रेस्क्यू करके उन्हें पैक कर देते हैं ताकि उससे अपने साथ ले जा सके। दरअसल वह उन सापों को साथ ले जाकर जंगल में रिलीज कर देते है। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट @Murali wale hausla पर शेयर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top