भारतीय साड़ी पहने विदेशी लड़की ने पंडाल में कृष्ण भक्ति में लीन होकर बनी मीरा

foreign girl wearing indian saree

कृष्ण की भक्ति से जुड़ा अभी हाल ही में एक त्योहार आया जन्माष्टमी जन्माष्टमी पर लोग छोटे बच्चों को कृष्ण, राधा, मीरा बनाते हैं और उनके वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वीडियो के मामले में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते हैं जो सेकंड भर में दिल जीत लेते हैं। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कई वीडियो देखने को मिले। जिसमें श्री कृष्ण की झांकियां देखने को मिली तो कुछ वीडियो में हांडी फोड़ वीडियो भी देखा गया। दही हांडी फोड़ एक ऐसा जश्न है जहां लोग नाचते गाते हैं और फिर मानव निर्मित पिरामिड पर चढ़कर दही हांडी फोड़ कर रंग जमा देते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जहां पर पंडाल लगा हुआ था और इस पंडाल में भगवान श्री कृष्ण के रास लीलाएं हो रही थी और उसी से जुड़े कुछ डांस भी हो रहे थे। जिसमें आप कुछ अनोखा देखेंगे जिसे देखने के बाद आप खुद ही भाव विभोर हो जाएंगे।

कृष्ण भजन पर विदेशी लड़की ने लगाए ठुमके

वायरल वीडियो में आप देखेंगे जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर एक पंडाल सजा था। जहां पर कृष्ण की भक्ति भजन चल रही थी और इसी भजन भक्ति में लोग विलीन होकर झूम भी रहे थे। इसी पंडाल में एक विदेशी लड़की कृष्ण के भजन ‘श्यामा आन बसो वृंदावन में’ भारतीय पारंपरिक साड़ी पहनकर उस पंडाल में ऐसे झूमकर डांस की कि लोगों की नजरें उस पर ही टिकी रह गई। सभी ने कहा मानो मीरा कृष्ण की भक्ति में विलीन होकर झूम रही है। विदेशी लड़की का यह अंदाज देसी लोगों का दिल जीत ले रहा है ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MODEL PRIA LALITA D.D (@prialalita)

देसी अंदाज और देसी गाने पर जिस तरह से वह विदेशी लड़की मस्त होकर डांस कर रही थी आखिर दिल जीत लेने वाली इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी कैसे नहीं आती। सभी भारतीय साड़ी में इस विदेशी लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जिस तरह से उस विदेशी लड़की ने पारंपरिक पोशाक पहनकर भक्ति में लीन होकर वहां पर अपने डांस का कमाल दिखाया लोग तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं। लड़की की दीवानगी कृष्ण की भक्ति को दर्शाती है। जो इंस्टाग्राम पर prialalita पर शेयर किया गया। जिसे 33 हजार से अधिक व्यूज आए हैं और लोग लड़की के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लड़की भले विदेशी हो लेकिन दिल के अंदर भगवान श्री कृष्ण का वह देसी अंदाज साफ झलक कर नजर आया। उसके इस अंदाज पर ही लोग उस पर दिल हार जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top