सांपों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते है। यह सब जो अपनी जहर के लिए मशहूर है। इन्हें अगर सामने से देखा जाए तो सभी डर जाए लेकिन इनके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम जरूर मचाते है।इनका आक्रामक रूप अगर देखना हो तो आपको सोशल मीडिया पर इनके रेस्क्यू के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाएंगे।
जिस दौरान यह काफी आक्रामक रूप में नजर आते है तो कभी कभी इनके और रेस्क्यू वर के बीच कुछ ऐसा पंगा हो जाता है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है। सांपों से ही जुड़ा एक वीडियो देखा जा रहा है जिस दौरान उसे रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यूवर अपने हौसले को दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया है।
पानी की टंकी में डेरा जमाए बैठा था रसल वाइपर सांप
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक सरकारी पानी टंकी के अंदर रसल वाइपर सांप अपना डेरा जमाए बैठा था। जिसकी खबर लोगों को हुई तो लोगों के दिल डर गया और कोई भी उस टंकी से पानी लेने को तैयार नहीं सबकी हालत खराब थी। जिसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया गया।
स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला मौके पर पहुंचते हैं और बेहद ही बहादुरी के साथ उस पानी की टंकी में नीचे उतरते ह। जहां वीडियो में भी आप देखेंगे कि एक ढाई मीटर लंबा रसल वाइपर सांप बैठा हुआ नजर आया। इस सांप को रेस्क्यू करते दौरान सांप के मुंह से आवाज भी सुनाई देगी। रसल वाइपर सांप जब खतरे में होता है या उसे खतरा अनुभव होता है तो वह कुकर की सीटी जैसी आवाज निकालता है और ऐसा ही इस वीडियो में भी सुनाई दे रहा है।
आप देख सकते है लगभग 3 से 4 फीट ऊपर की तरफ उठकर सांप हमला भी करता है। इसके दांत बहुत बड़े होते है जिसे मुरली वाले हौसला जी ने में जब रेस्क्यू किया तो इसके दांतों को भी दिखाया। इस पानी की टंकी से पहले उसे रेस्क्यू कर बाहर ले आए और उसके बाद उसके दांतो को दिखाकर उसे बड़े थैले में पैक कर लिए और उसे अपने साथ ले जाते है। ताकि उसके वातानुकूलित जहां पर उसे रिलीज कर सके।
सा़प के रेस्क्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जहां सांप के आक्रामक रूप देखने को मिले तो वहीं इसके विषय में जानकारी सुनकर भी लोग चौक से गए। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Murali wale hausla foundation पर शेयर किया गया है। जिसे 1.8 लाख व्यूज और 7 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग स्नेक कैचर की जमकर तारीफ कर रहे है, जिन्होंने इस भयानक सांप को रेस्क्यू किया।