क्रिकेट कमेंट्री OLA स्कूटर से सुना रहे लड़के जुगाड़ देख, सीईओ ने किया मैसेज

Boys telling cricket commentary from OLA scooter

जुगाड़ की तकनीक अपने भारत देश में सबसे ज्यादा अपनाई जाती है। जहां जुगाड़ के मामले में लोगों का दिमाग तेजी से काम करता है। जुगाड़ से ही जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर भी अक्सर देखने को मिल जाते है। हाल ही में एक नया वीडियो वायरल हुआ है वह, जिसमें जुगाड़ का ऐसा अंदाज आप देखेंगे कि वाकई में मान जाएंगे कि हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपनी जुगाड़ से लोगों को चौंका देते है।

हाल ही में एक वीडियो देखने को मिला जिसमें एक लड़के ने क्रिकेट के मैदान से ओला स्कूटर के माध्यम से क्रिकेट कमेंट्री कर दी। वीडियो सामने आते ही खुद ओला के सीईओ तक यह वीडियो पहुंच गया।

दरअसल वायरल वीडियो खुद ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर रिट्वीट करते हुए लिखा “यह हमारी गाड़ी का अब तक का सबसे क्रिएटिव उपयोग है” वीडियो में दिख रहा है एक लड़के ने मैच की कमेंट्री के लिए कॉमेंटेटर में ओला e-scooter के स्पीकर की मदद ले ली।

कमेंट्री के लिए फोन को स्कूटर से कनेक्ट किया गया

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है खेल के मैदान में जहां खेल खेला जा रहे है वहीं साइड में एक लड़का क्रिकेट कमेंट्री कर रहा है। जिसके बगल में स्कूटर खड़ा है। यह कमेंट्री को फोन पर बोल रहा है और वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से फोन को ओला स्कूटर से जोड़ दिया है। स्पीकर की वजह से कमेंटेटर की आवाज इतनी बढ़िया तरीके से गुज रहा है कि वहां मौजूद हर कोई इसे आसानी से सुन ले रहा है।

ओडिशा के कटक से वायरल हुआ यह वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है जो ओडिशा के कटक से वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानी जाए तो यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि खुद भाविश अग्रवाल ने इसकी तारीफ की। इसके बाद यह वीडियो और भी तेजी से वायरल होने लगा है। जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जमकर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top