एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। जिसमें हनुमानगढ़ के एक किसान को सांप ने काट लिया। इससे भी अजीब बात यह है कि वह जब जिला अस्पताल में पहुंचा तो अपने साथ थैले में सांप को भी ले गया और वहां पहुंचने के बाद जब सांप थैले से बाहर निकला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया और यह इस कदर बढ़ गया कि सांप को रेस्क्यू करने के लिए सपेरे को बुलाना पड़ा। जब उसने सांप को रेस्क्यू कर लिया तब जाकर सारा मामला शांत हुआ।
खेत में काम करने वाले किसान अंग्रेज सिंह को शनिवार सुबह सांप ने अंगूठी में काट लिया दूसरे खेतों में काम कर रहे लोगों और परिवार वालों ने उन्हें तुरंत जीप से राजकीय चिकित्सालय ले गए। किसानों ने परिवार वालों से कहा कि इस सांप को भी साथ ले जाए ताकि डॉक्टर देख सके कि किस सांप ने काटा है? जिसके चलते परिवार वालों ने सांप को थैले में डालकर साथ ही ले गए।
परिवार वालों ने जिप को वहीं पास पुलिस चौकी के समीप खड़ा कर दिया और उससे पूरी तरह से लॉक करके अस्पताल के अंदर चले गए लेकिन तबतक थैले सांप थैले से बाहर निकलकर जिप में ही घूमने लगा जिप खुला ना होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका।
वही जिप के पास से गुजर रहे लोगों ने जब जिप के अंदर सांप हो घूमते हुए देखा तो अस्पताल परिषद में हंगामा हो गया। जब मामला बढ़ता गया तो पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल ने सपेरे को बुलाया। करीब आधे घंटे बाद सपेरे ने मौके पर पहुंच कर 8 फीट के सांप को रेस्क्यू किया।