कभी-कभी ऐसी वीडियो सामने आ जाते हैं। जिसे देख कर हम काफी खुश हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे सुनते ही सब खुश हो जाएंगे। इसमें एक 86 वर्षीय महिला की दरियादिली देखने को मिलेगी, जो लॉटरी जीतने के बाद इनाम में मिले पैसों को उस शख्स के साथ शेयर किया, जिसने उसे टिकट बेचा था, जिसकी अब खूब तारीफ हो रही है।
बुजुर्ग महिला का ने जीता सबका दिल
वायरल हो रहे वीडियो में सबसे पहले इसे इंस्टाग्राम यूजर हेइडी फारेस्ट द्वारा पोस्ट किया गया था। इसके बाद गुड न्यूज़ मूवमेंट नाम के पेज से शेयर किया गया। इस वीडियो को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इससे पोस्ट करने के बाद कैप्शन में लिखा है एक स्टोर कीपर ने बुजुर्ग महिला मेरियन फॉरेस्ट को लॉटरी टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया था।
कैशियर को महिला ने दिया इनाम में से हिस्सा
इस शर्त पर लॉटरी खरीदी थी कि अगर वह इससे $5 लाख का इनाम जीती है, तो वह उनमें से कुछ हिस्सा के स्टोर कीपर को भी देगी और वह बुजुर्ग महिला $5 लाख तो नहीं लेकिन $300 का इनाम जरूर जीती। महिला ने कम रकम जीतने के बाद भी स्टोर कीपर से किया, अपना वादा निभाया और जीते हुए रकम में से कुछ हिस्सा उसे भी दिया।
सभी रह गए हैरान
View this post on Instagram
वायरल हो रहे हो वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला मैरियन फॉरेस्ट हाथ में लॉटरी टिकट और गुब्बारे लिए स्टोर के अंदर आती है। उसके बाद उन्होंने लॉटरी टिकट और पैसे स्टोर कीपर को दिया और उसे बताया कि लॉटरी उसने जीती है। उसकी दरियादिली देख स्टोर कीपर हैरान हुआ और उसका शुक्रिया अदा किया। दुकान में मौजूद लोग ताली बजाते नजर आ रहे हैं। महिला ने वादा निभाते हुए स्टोर कीपर को भी अपने इनाम का हिस्सा दिया। महिला के इस व्यवहार से शख्स काफी प्रसन्न हुआ और उसे गले भी लगाया।