कुत्ते का खाना शख्स ने गिराया तो कुत्ते ने भी लिया उसी के अंदाज में बदला

man spilled dog food

सोशल मीडिया पर पालतू जानवरों से जुड़ा वीडियो को वायरल होता है। पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा पाए जाने वाले जानवर कुत्ते और बिल्ली ही होते हैं और इनके वीडियो लोग देखना भी खूब पसंद करते हैं। इसी वजह से इनके वीडियो काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक कुत्ते के खाने को एक शख्स पैर से जमीन पर गिरा देता है। वह कुत्ता भी शांत रहने वाला कहां था? उसने अपने ही अंदाज में उस शख्स से बदला लिया और उसका यह अंदाज देखकर आप हैरान भी होंगे।

मात्र 20 सेकंड का यह वीडियो देखने के बाद चेहरे पर तो हंसी आती ही आती है। दरअसल दिल जीतने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक घर के बड़े से हॉल में एक कुत्ता खाने के साथ बैठा है और इसी दौरान एक शख्स कमरे से निकलकर हॉल में आता है, लेकिन गलती से उसका पैर कुत्ते के खाने पर पड़ जाता है और सारा खाना जमीन पर गिर जाता है।

उस खाने को शख्स वापस कटोरी में डाल सकता था लेकिन वह शख्स ऐसा किए बिना वहां से चला जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देख आपकी हंसी नहीं रोक पाएगी। वह शख्स अपना खाना लेकर जब सोफे पर बैठता है तो कुत्ता भी उसे सबक सिखाने के लिए वैसा ही करता है, जैसे शख्स ने किया।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goldensfriend नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- ‘है ना यह बहुत क्यूट’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद और इंजॉय कर रहे हैं। इस वीडियो पर 46000 से अधिक व्यूज मिले हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Golden Retriever (@goldensfriend)

इस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है- ऐसे कुत्ते कहां मिलते हैं, हमें भी चाहिए। मैं हमेशा इनके वीडियोज देखता हूं और हर बार यह कुछ नया करते हुए दिखते हैं तो दूसरे यूजर ने लिखा- यार कुत्ता तो बहुत ही स्मार्ट है उससे भी ज्यादा मजा तब आया जब उसने शख्स को सबक सिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top