जिस तरह से प्रकृति हमें अपने अनोखे चमत्कारों से हैरान करती रहती है। साइंस भी इसमें पीछे नहीं है, साइंस ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। दरअसल साइंस के ही कमाल से ट्रांसजेंडर पुरुष ने बच्चे को जन्म दिया। इसका उन्होंने खुद खुलासा किया है। अमेरिका के लॉस एंजिल्स मेरे रहने वाले ट्रांसजेंडर बेनेट कास्पर विलियम्स ने कहा कि भले ही वह मां बन गए हैं, लेकिन गर्भावस्था में थे, तो नर्स उन्हें मॉम कहकर बुलाती थी। यह बात बेनेट को पसंद नहीं आती थी, उन्होंने कहा कि कोई उन्हें मां का कहकर पुकारे उन्हें पसंद नहीं।
शादी के बाद बच्चे की इच्छा
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार बेन 31 साल के हुए और उन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हुई, तब उन्हें पता चला कि वह एक ट्रांसजेंडर है। 2017 में उनकी मुलाकात मलिक से हुई, जिनसे उन्होंने 2019 में शादी की। शादी के बाद बच्चे की इच्छा हुई, दोनों ने बच्चे पैदा करने के लिए मौजूदा विकल्प को चुना। इस विकल्प के बाद बोनेट को टेस्टोस्टेरोन हार्मोन थेरेपी रुकना पड़ा।
बच्चे पैदा करने की इच्छा के चलते, बोनेट ने 2015 में एक सर्जरी के जरिए अपने ब्रेस्ट को निकलवा दिया था, लेकिन उनके रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा अंत तो उन्होंने फैसला किया कि वह गर्भधारण करने में कंफर्टेबल हैं। जिसके बाद उन्होंने गर्भ धारण किया और एक बच्चे को जन्म दिया।