कभी-कभी हम बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं तो आसपास ही मदद की तलाश में होते हैं। जानिए मुंबई की एक ऐसी महिला की कहानी जिसे सुनने के बाद इंसानियत में विश्वास जाग जाएगी। अक्षिता चंगन जिन्होंने आप बीती लिंक्डइन पर साझा किया उन्होंने बताया कैसे एक स्विगी डिलीवरी ब्वॉय ने उनकी की मदद।
स्विगी डिलीवरी ब्वॉय ने की मदद-
अक्षिता ने अपने पोस्ट में लिखा करीब 17 डिग्री के तापमान और रात के 12:00 बजे के लगभग मेरी बाइक अचानक पेट्रोल खत्म होने के कारण बीच सड़क पर ही रुक गई। रात भी काफी हो चुकी थी कि सड़क पर कोई यात्री ही नहीं दिख रहा था। बस मैं और मेरा भाई मदद के लिए हम सड़क किनारे इंतजार कर रहे थे। तभी हमें एक डिलीवरी ब्वॉय अपने मोबाइल फोन पर पते की जांच करते हुए मिला। मेरे भाई ने उसे संपर्क किया और हमारी बाइक खींचने के लिए कहा पर उसने मना कर दिया और कहा सर मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं। मुझे डिलीवरी में देर हो सकती हैं।
लेकिन जाते वक्त उसने हमसे पानी की 1 बोतल मांगी, मगर दुर्भाग्यवश हमारे पास कोई बोतल नहीं थी फिर डिलीवरी ब्वॉय ने अपनी बैग उतारी और अपने पानी के बोतल को खाली कर दिया। यही नहीं वह अपने घुटने पर बैठकर अपने ही बाइक से पेट्रोल निकालना शुरू किया ताकि हम इसका इस्तेमाल कर सकें।
उसके दिए पेट्रोल से हम पेट्रोल पंप तक पहुंच सके। हम उसके व्यवहार से अचंभित तो हुए, लेकिन वह हमारे लिए फरिश्ते जैसा ही था। वह एक ऐसा इंसान था जो ग्राहक को खुशी देने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने दो और लोगों को खुशी दी। यही नहीं इस पोस्ट को लिखने के बाद अक्षिता ने उस डिलीवरी ब्वॉय की खूब तारीफ की और अपने आप को भाग्यशाली भी बताया कि उन्हें ऐसे इंसान से मिलना हुआ, जिसके अंदर इंसानियत खूब भरी हुई है। इस पोस्ट पर 5000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।