पुष्पा का बुखार चढ़ा, बुखार की दवा देने वाले डॉक्टरों पर देखिये वायरल वीडियो

Pushpa got fever, on doctors giving fever medicine

पुष्पा द राइज फिल्म में जिस तरह से अपने फेवर में सब को जखड़ रखा है कि अभी भी इससे लोगों को निजात नहीं मिल रहा है। दरअसल पुष्पा के गाने, डांस और डायलॉग आज भी उतनी ही प्रसिद्धि में हैं, जितनी फिल्म रिलीज होने पर थे। आज भी इस गाने का असर लोगों पर उसी तरह छाया हुआ है।

आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज और दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा अब इसका बुखार, बुखार की दवा देने वाले डॉक्टरों के ऊपर के चढ़ गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पा फिल्म के सामी सामी गाने को दिखाया गया है।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक लेडी पुष्पा द राइज फिल्म के सामी सामी गाने पर साड़ी पहनकर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। महिला के डांस देखकर आप उन्हें डांसर समझने की भूल कर सकते हैं, लेकिन वह डॉक्टर है। उन्होंने इस इस गाने की हूबहू कॉपी करते हुए डांस किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Srija (@dr.srija_rk)

पुष्पा ने जिस तरह से अपना फीवर लोगों के ऊपर चढ़ा रखा है, आखिर डॉक्टर भी तो इंसान ही हैं, उनके ऊपर यह फीवर कैसे न चढ़ता। इस बेहतरीन डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dr.srija-rk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 1.5 मिलियन लोगों ने देखा और पसंद किया है। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी खूब जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है- “ब्यूटी विद डांस” तो ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- गजब का डांस किया। वैसे इनके डांस की खूब सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। आपको कैसा लगा इनका डांस कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top