सांप का नाम सुनते ही दिल डर जाता है। देखने के बाद तो हालत ही खराब हो जाती है और सांपों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी आपको देखने को मिलेगा। कुछ वीडियो खतरनाक होता है तो कुछ देखकर दिल को सुकून भी मिलता है। सांप के कारनामे हैरान करने वाले होते हैं। लेकिन इस भयंकर से जीव के साथ भी कभी-कभी कुछ ऐसा हादसा हो जाता है कि देखकर ही लोग डर जाएं। वैसे तो सांप भी कभी नहीं सोच पाता है कि उसे इतने बुरे समय से गुजरना पड़ेगा। खैर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सांप को सबक सिखाने के लिए चिड़ियों ने कुछ ऐसा किया कि वह वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका गुस्सा किस सीमा तक पहुंच चुका था।
चिड़ियों ने सांप को सिखाया सबक
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सांप चिड़ियों के अंडों को खा जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है एक चिड़िया के साथ जिसके घोसले से सांप ने अंडा चुरा कर खा लिया। इसके बाद चिड़िया को ऐसा गुस्सा आया कि वह बेरहम हो गई और चिड़ियों का एक पूरा झुंड खतरनाक सांप को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद चिड़ियों ने उस सांप पर बारी-बारी हमला किया। एक के बाद एक अपनी चोट से उस पर हमला करते चले गए। सांप को ना हमला करने का मौका मिल पाया और ना ही खुद को बचाने का इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चिड़ियों का गुस्सा किस हद तक पहुंचा होगा। यही नहीं आगे वीडियो में आप देखेंगे चिड़ियों ने चोंच से मार मार कर सांप को अधमरा कर दिया है। उसकी दोनों आंखों पर चोट करके उसे अंधा भी कर दिया। चिड़ियों के चोंच से लगे चोट से सांप की आंखें फूट गई।
वायरल हुआ वीडियो
चिड़ियों का भयंकर सा गुस्सा और हमला दोनों इस वीडियो में देखने को मिला। जिसे देखकर यूजर्स भी काफी हैरान हैं। चिड़ियों ने किस तरह से सांप को भी ऐसा सबक सिखाया कि वह अगर जिंदा रहा तो कभी ऐसा करने की सोचेगा भी नहीं। इस भयंकर से वीडियो को 37 साल के पर्यावरण सलाहकार कीथ रेने और उनकी पत्नी ट्रेसी ने शूट किया है। उन्होंने latest sighting से बातचीत में बताया कि जानवर यानी सांप की उम्र कम थी और हमले में उसकी दोनों आंखें चली गई। मां के बच्चे पर हमला और उसका जवाब मां इस कदर दी थी जिंदगी भर वह सांप नहीं भूलेगा।