नन्ही बच्ची के हाथ में मिला स्मार्टफोन तो चेहरे के एक्सप्रेशन ने जाहिर की खुशी

Smartphone found in girl's hand

आजकल हर घर में स्मार्टफोन है और ऐसा नहीं है कि यह स्मार्टफोन घर के किसी एक सदस्य के पास है। उधर में जितने भी सदस्य हैं सबके हाथ में स्मार्टफोन आते होंगे। ऐसे में छोटे बच्चों को काफी छोटी उम्र में ही हाथ में स्मार्टफोन मिल जाते हैं और इसमें वह कभी-कभी अपनी क्यूट हरकतें भी दिखाते हैं तो कभी ऐसी के लिए जिद करके खाना पीना भी छोड़ देते हैं। नन्ही सी बच्ची को आप सोशल मीडिया पर देखेंगे जिसमें उसके चेहरे की प्यारी स्माइल देख आपका दिल बाग बाग हो जाएगा और बच्ची को देखकर आपको भी उसे प्यार हो जाएगा।

बच्ची की मासूमियत पर आया दिल

इस वीडियो में आप नन्ही सी गुड़िया को देखी है जो बेड पर बैठी हुई दिखाई दे रही है और बड़ी-बड़ी आंखों से सामने फोन के कैमरे में लिखते हैं। मासूम सी बच्ची के चेहरे में बेहद ही क्यूट सी स्माइल देखी जा सकती है। इस इस्माइल के साथ गालों पर बनने वाले दिन पर दिन जीत ले रहे हैं। इस प्यारी सी गुड़िया को देखकर ही आपका दिल इस पर आ जाएगा और मन यही करेगा कि इसे जल्दी से गोद में उठाकर इसे खेला लिया जाए।

कैमरे के सामने दिया खूबसूरत सा रिएक्शन

बच्ची ने वीडियो बनाते दौरान कैमरे के सामने प्यारी सी खूबसूरत सी स्माइल दी है, जिसे देखकर ही यूजर्स उस पर अपना दिल हार जा रहे हैं। बच्ची की क्यूटनेस के फैन हो चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और बच्ची की खुशी और एक्साइटमेंट देकर खुद भी खुश हो रहे हैं। यही नहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाएं इतनी ज्यादा है कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया के यूट्यूब पर शेयर किया गया यह वीडियो 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जिसे 1 मिलियन व्यूज आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top