सांप के हाथो में लेकर घूमता नजर आया बच्चा, परिवार वालों के उड़े होश

A child was seen carrying a snake in his hands

धरती पर सबसे भयानक और जानलेवा प्राणी सांप को माना जाता है। दरअसल यह सांप इतने जहरीले होते है। इनके काटने मात्र से लोगों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में लोग इससे खौफ खाते है। यह जानवर जंगलों में रहते हैं और इनका बड़े जानवरों से भी सामना पड़ता है, तो वह भी इससे बचकर निकलने में ही अपनी भलाई समझते है।

वैसे तो सांप को घरों में नहीं ही देखा जाता है लेकिन कभी-कभी सांप रिहायशी इलाकों में आ ही जाते है। बरसात के दिनों में अक्सर सांप को यहां वहां देखा जाता है। दरअसल इनके बिल में पानी भर जाने के कारण यह अपने लिए सुरक्षित स्थान की तलाश या फिर कभी-कभी भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में आ पहुंचते है। जिसे अगर घर में या गांव में भी देख लिया जाता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला कि पूरा परिवार हिल गया।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है, एक बड़े से काले नाग को एक छोटा सा बच्चा अपने हाथ से पकड़ कर खींचते हुए घर के अंदर घूम रहा है। दरअसल वह बच्चा सांप को पूंछ को पकड़ा हुआ है और घर में टहलने लगता है। जिस पर घर वालों की नजर पड़ती है तो उनके मुंह से खौफनाक चीख निकल जाती है और बच्चे की चिंता सबको सताने लगती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं वह बच्चा बिना डर के उ सांप को लेकर घर में टहलने लगता है लेकिन वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे सांप को देखकर चिल्लाने लगते है और उठ उठ कर भागने लगते है। तभी एक शख्स आता है उस बच्चे को खींचकर दूसरे कमरे में ले जाता है लेकिन वहां भी लोग उसे देखकर भागने लगते है। बच्चे से उसे रखने को कहा जा रहा है।

आप देख सकते हैं वह बच्चा डर भी नहीं रहा है और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी हंसी भी है। वह शख्स फिर उस बच्चे के हाथ से वह सांप ले लेता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट Shubham_chavan__75 पर शेयर किया गया है। जिसे 28 हजार से अधिक लोगों ने देखा है और इस पर कमेंट दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top