बरसात का मौसम हो तो अगर किसी घर में सांप निकल जाए तो यह हैरानी की बात नहीं है। बरसात के मौसम में यहां वहां पानी भर जाने के कारण इंसानों को बेहद ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपने नए आवाज को ढूंढने में कभी-कभी यह सांप घरों में भी चले जाते हैं या फिर कोई निर्माण कार्य घर का हो रहा हो या कहीं गड्ढा दिखे तो यह उसी को अपना घर बना लेते हैं। सांप से ही जुड़ा एक वीडियो देखने को मिला जहां एक निर्माण कार्य घर में चल रहा है और इसी घर के एक गड्ढे में बड़ा सा सांप दिखा, जिसके बाद घर के महिला और बच्चों का तो हाल बुरा ही है। जिसे देखकर घर के मालिक आशीष ने तुरंत स्नेक कैचर मुरली वाले जी को बुलाया।
वीडियो में आप देख सकते हैं मोदी वाले जब आते हैं तो उन्हें वहां पर ले जाया जाता है जहां साफ दिखाई दिया। आशीष का वह घर अभी तो बन रहा है लेकिन उसी के बगल में उन्होंने जनरल स्टोर खोल रखा है रोज की तरह ही जब वह घर में कार्य का स्कोर देखने गए तो उनकी नजर 1 गढ्ढे में सांप पर पड़ी। जिसके बाद वह काफी घबराए लेकिन फिर उन्होंने स्नेक कैचर मुरली वाले को बुलाया है जब आए तो आप देख सकते हैं। सांप काफी छोटे गड्ढे में बैठा था ऐसे में वह अपने हथियार की सहायता से उसे बाहर निकालते हैं और पकड़कर थैले में भर लेते हैं। जब वह सांप निकालते हो तो सांप के नीचे ढेर सारे अंडे पड़े रहते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह सांप मादा थी। जिसके बाद गड्ढे को और बड़ा करते हैं मुरली वाले उसमें से सांप के अंडे को भी रेस्क्यू कर थैली में भर लेते है।
सोशल मीडिया पर सांप के रेस्क्यू का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे 60 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और 3.4 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर मुरली वाले ने अपने अकाउंट Murali wale hausla पर शेयर किया गया है।