दो जहरीले सांपों का आपस में जबरदस्त लड़ाई, फिर सांप को निगलने लगे नागराज

A fierce fight between two poisonous snakes

सांपों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक देखने को मिलेंगे। सांप कितने जहरीले होते हैं कि उनके काटने मात्र 30 मिनट के अंदर ही इंसानों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में लोगों इनसे दूर ही रहना पसंद करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जहरीले से जहरीले सांप का वीडियो वायरल होता रहता है। जिसे यूजर्स देखना भी खूब पसंद करते हैं। इन जहरीले सांपों में कोबरा सांप सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। कोबरा में भी कई प्रजातियां होती हैं।

कोबरा से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखेंगे एक जेड ब्लैक किंग स्नेक जो अपने जबड़े को एक बड़े रैटलस्नेक के शरीर के चारों ओर घूमाते हुए उसे धीरे-धीरे पूरा निगलते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस भयंकर से सांपों का यह कारनामा देखकर अचंभित भी हैं।

जॉर्जिया का एक निवासी इस दुर्लभ घटना की फुटेज लेने में कामयाब रहा है। जबकि सांपों का ऐसा दुर्लभ फुटेज मिल पाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि यह खतरनाक सांप होते हैं और इनका दूर से भी फोटो या वीडियो लेना जानलेवा साबित हो जाता है कभी-कभी, इसीलिए एक वीडियो यूजर्स को खूब ज्यादा ही पसंद आ रहा है। जॉर्जिया डीएनआर टि्वटर पेज ने उल्लेख करते हुए बताया कि अगर खाया जा रहा सांप अन्य स्नेक से लंबा है तो निगलने से पहले यह मुड़ जाएगा। इस डरा देने वाली सांपों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। जिसे ट्विटर पर GeorgiaDNRWildlife नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top