सोशल मीडिया ऐसी दुनिया है जहां लोग कम वक्त में अपनी पहचान बना लेते है। कुछ तो ऐसे लोग हैं जिनका सोशल मीडिया के द्वारा ही पहचान बना और लोग उन्हें जानने लगे। ऐसा ही एक चेहरा है अंजलि अरोड़ा, जो कच्चा बादाम गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर तहलका मचाए और अपनी पहचान बना ली। जिसके बाद उन्हें लोग खूब पसंद करने लगे, लेकिन कहते हैं ना कामयाबी इतनी आसानी से भी नहीं मिलती है। ऐसा ही कुछ अंजलि के साथ भी…..
जिस दौरान अंजलि अरोड़ा को लोग खूब पसंद कर रहे थे और वह अब धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर छा रही थी। उसी दौरान उनका एक एमएमएस वीडियो लीक हो गया। जिस पर लोग उन्हें ट्रोल भी करने लगे और उन्हें ताने कसने के साथ उनकी वीडियो पर कोई न कोई गंदा कमेंट करते थे। जिससे परेशान होकर आखिरकार अंजलि अरोड़ा ने वीडियो की सच्चाई भी बताई।
अंजलि ने बताया कि एमएमएस वायरल हो रहे वीडियो में वह नहीं बल्कि कोई और है। लोगों से इस पर प्रतिक्रिया देने से पहले विचार करने के साथ ही उस पर ध्यान देने की भी बात कही, काफी समय से शांत बैठी अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
View this post on Instagram
देर रात खाली सड़क पर एक बार फिर उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया। अंजलि अरोड़ा इस बार सुनसान सड़क पर कैजुअल ड्रेस में बेहद ही मशहूर गाने “मेरा दिल यह पुकारे आजा” पर जबरदस्त डांस करके हूक स्टेप को फॉलो कर रही है। जिनका यह डांस उनके चाहने वालों को पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अंजलि अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है।