बू… शावक की डरावनी आवाज सुनते ही शेरनी मां के उड़े होश

Boo... the scary sound of the cub

सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े अनेकों वीडियो देखने को मिलते हैं कुछ तो एनिमल्स लवर ऐसे हैं जिनको जानवरों की हरकतें उनका खूंखार रूप सभी पसंद है। अगर आपको जानवरों से प्यार है तो आपके लिए यह वीडियो है। जिसमें आप शावक के छोटे-छोटे बच्चों को देखेंगे जिसमें शावक अपनी शेरनी मां को डराने की कोशिश करता है उसकी मां चुपचाप बैठी रहती है और शावक पीछे से चुपके से आकर बू… करके डरा देता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से देखा जा रहा है जिसमें बच्चे की मासूमियत देखी गई। वीडियो ने सभी को चौंका दिया है।आप देख सकते हैं एक शेरनी मां बैठी है वही शावक चुपके से मां के पास हल्के पैर से आता है और उसे पूरी तरह से आश्चर्यचकित करते हुए देखा जा रहा है। चंचल शावक ने मां को चकमा देकर उसे डराने की कोशिश की मां भी उसके साथ खेल खेल रही है और डरने की एक्टिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से छा गया है।

मां बच्चे के प्रेम से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे टि्वटर हैंडल yoda-4ever पर शेयर किया गया है। दिल खुश कर देने वाले इस प्यारे से शावक के बच्चों को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है बच्चे बच्चे होंगे चाहे किसी भी प्रजाति के क्यों न हो, तो एक यूजर ने लिखा सचमुच एक ही प्रतिक्रिया हम सभी की होती है जब हमारे बच्चे हमसे डरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top