पानी में रहने वाला बेहद ही खूंखार और शिकारी जानवर मगरमच्छ जिसके शरीर की बनावट कांटेदार होती है। जिससे सभी डरते भी हैं। यह शिकारी जानवर जबड़े से इतना मजबूत होता है कि अपने शिकार को एक बार में ही फाड़ दे पानी में रहने के साथ ही यह स्थल पर भी बेहद आराम से रह पाता है। कभी-कभी तो यह पानी के साथ जल जीव को भी अपना शिकार बना लेता है। वैसे भी पानी और जंगल तो ऐसे जहां है जहां कब कौन सी कार किसका बन जाए कोई नहीं जानता। यहां परिस्थितियां कब बदलती है इसका आपको अंदाजा भी नहीं होता है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को भी मिला जो दंग कर दे रहा है। ऐसे पर हमला कर दिया वैसे तो मगरमच्छ पानी में ही शिकार करते हुए देखा गया है लेकिन वह जमीन पर भी जानवरों का शिकार करने में माहिर और ताकतवर होता है।
शिकार अपनी मजबूत जबड़े से पकड़े हुए या शिकारी जानवर उसे तब तक पकड़े रहता है और उसे फाड़ने की कोशिश करता है जब तक कि वह उसे खा ना जाए, लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं शिकारी जानवर मगरमच्छ के भयानक जो बड़ों से खुद को बचाने में कामयाब हो जाता है।
झील किनारे भैंसे का एक झुंड पानी पी रहा था तभी उनमें से एक भैंसे पर यह शिकारी जानवर हमला बोल देता है और उसे पानी की तरफ खींचने लगता है। मगरमच्छ अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे खींचता है।आप देख सकते हैं मगरमच्छ ने पैसे के गर्दन को पकड़ रखा है लेकिन भैंसा भी हार मानने को तैयार नहीं है। तभी वहां पर अन्य भैंसे के साथी भैंसे का साथ देने के लिए पहुंचते है और मगरमच्छ पर हमला कर देते हैं। जिससे मगरमच्छ डर जाता है भैंसे की गर्दन को छोड़ देता है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।