पजल को सॉल्व करके कौवे ने दिया अपने स्मार्टनेस का परिचय, वीडियो देख लोग हैरान

crows showed their smartness

पशु पक्षियों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हुआ करता है और लोग इसे देखना भी पसंद करते हैं। कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं कि इसे देखकर हैरानी होने के साथ ही हंसी भी नहीं रुकती है। सब कुछ वीडियो को देखकर यह समझ नहीं आता है कि पशु पक्षी भी इतनी समझदार होते हैं ।उनकी समझदारी देखकर आश्चर्य होता है।

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप कौवे की समझदारी को देखेंगे इसकी समझदारी देखकर आप भी दंग हो जायेंगे क्योंकि कौवे ने जिस तरह से अपनी समझदारी से पजल को सॉल्व किया, उसे देखकर आप यही कहेंगे कि इसका आइक्यू लेवल तो काफी ज्यादा अच्छा है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख पाएंगे। कौवे के सामने किसी शख्स ने अलग-अलग शेप वाले बॉक्स रख दिए हैं और उन्हीं शेप के छोटे-छोटे टुकड़ों को बाहर रखा। जिसके बाद कौवे ने बाहर रखे शेप यूनिट्स को एक-एक करके अपने चोंच (beak)से उठाया और फिर बॉक्स के अंदर उन्हें डाल कर पजल को ऐसे सॉल्व कर दिया, जैसे उसके लिए यह बच्चों का खेल है। यह वीडियो देख सभी हैरान हैं और अपनी रिएक्शन भी खूब दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो को देखते ही कमेंट किया, इसमें तो कई लोगों के आइक्यू लेवल को हरा दिया।

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इस कौवे की स्मार्टनेस के सामने तो अच्छे-अच्छे फेल हो जाएंगे। एक यूजर ने कौवे की तारीफ करते हुए लिखा- लगता है इस पक्षी ने पीएचडी कर रखी है। ऑक्सफोर्ड से ऐसे ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर desi.sarcasm अकाउंट से शेयर किया गया है। जिससे 26000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। आपको कैसा लगा इस कौवे का आइक्यू लेवल कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top