कुत्ता बास्केट लेकर पहुंचा सब्जी खरीदने, समझदारी देख लोग हुए आश्चर्यचकित

Dog arrived with basket to buy vegetables

अगर इंसानों के सबसे अच्छी दोस्त की बात की जाए तो कुत्ता इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त और वफादार जानवर होता है। वह हमेशा ही अपने मालिक का साथ निभाता है। भले ही इस साथ निभाने में उसकी जान क्यों ना चली जाए। वह उससे भी पीछे नहीं होता है। कुत्ते में वैसे देखा जाए तो बहुत ज्यादा टैलेंट होता है और स्टूडेंट को अगर आप देखेंगे, तो आप खुद ही सोच में पड़ जाएंगे कि वाकई कुत्ता इतना समझदार होता है।

सोशल मीडिया पर भी एक कुत्ते से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप कुत्ते के टैलेंट को देखेंगे तो आपके मुंह से अद्भुत शब्द तो जरुर ही निकल जाएगा। वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ता कितनी समझदारी से सब्जी खरीद रहा है, कुत्ता जिस तरह से सब्जी खरीद रहा है। आपको हैरानी होगी कि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति भी हैं।

जो उसकी तरफ सब्जी खरीद ही नहीं सकते हैं। इस वीडियो पर लाइक्स की तो संख्या बड़ी तेजी से बढ़ ही रही है। लेकिन इस वीडियो को देखने वालों की भी संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कहने की बात ही नहीं। मार्केट में फल और सब्जियां खरीद रहे, कुत्ते को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान है।

वीडियो में आपको दिखाई देगा कि एक कुत्ता मार्केट में सब्जी लेने पहुंचता है। जहां वह एक दुकान पर गया, उसने अपने पैसे एक सब्जी पर रखा और फिर दुकानदार लाल रंग के डिब्बे में रखे। पैसों को निकाल कर दे, पैसे दुकानदार ले लेता है और फिर उसमें सब्जी उसे देता है।

कत्ता डिब्बे को उठाकर वापस चला जाता है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वह बिना किसी दिक्कत के खरीदारी करके घर लौटता है।
कुत्ते की शॉपिंग करते इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर naughtyworld नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शीश पर यूजर्स के कमेंट की भरमार है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस तरह सब्जी खरीदने कुत्ते को उन्होंने पहली बार देखा है, तो दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्ते व कुत्ते के मालिक को सैल्यूट! एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या दिन आ गए भाई इंसान कितना लालची हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top