मिस इंडिया में मानसा ने बिखेरा जलवा जीता फाइनल का ख़िताब
हम आपको बताते हैं की मिस इंडिया के 57वे संस्करण का ख़िताब तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने अपने नाम कर लिया है। वही दूसरे स्थान पर मान्या सिंह जिनके पिता एक रिक्सा चालक हैं। 23 वर्ष की मानसा फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। जिन्होंने अपने खूबसूरती के दम पर फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब जीत लिया है.फेमिना मिस इंडिया के फाउंडर ने इंटाग्राम पर वीएलसीसी टॉप 3 विनर्स के नाम की घोसना की है।
इस फेमिना की शुरुआत 10 फरवरी से सुरु हो चुकी है फेमिना 2020 के ग्रेंड फिनाले में 3 खिलाड़ी ने अपने प्रयास और कठिन परिश्रम से यहाँ तक पहुंचे है इसमें प्रथम स्थान पर तेलंगाना की मानसा है। और द्वितीय स्थान पर मान्या सिंह हैं। और तृतीय स्थान पर मनिका शियोकांड हैं।
ये रहे फेमिना मिस इंडिया 2020 के टॉप 5
- तेलंगाना की मानसा वाराणसी
- , मान्या सिंह
- र मनिका शेओकांड
- खुसी मिश्रा
- रीती हुलजी
फेमिना मिस इंडिया 2020 की टॉप 5 में शामिल रहीं.
फेमिना मिस इंडिया आयोजित कहाँ हुआ ?
VLCC फेमिना मिस इंडिया का आयोजन मुंबई के प्लस होटल में किया गया था।