इंसान को स्वस्थ रहने के लिए जिस प्रकार अच्छा खानपान अच्छा माहौल अच्छी हवा की जरूरत होती है। क्षवैसे ही उसे स्वस्थ रहने के लिए हंसी भी एक मुख्य भूमिका निभाती है। अगर आप हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आप कई बीमारियों और मानसिक टेंशन से दूर रह सकते हैं, और हंसने का एक अच्छा तरीका है। मजेदार चुटकुले जो आपको हंसा ही देते हैं। आज हम भी आपके लिए हंसने हंसाने वाला मजेदार चुटकुला लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसे बिना रह नहीं पाएंग
* पार्क में जलता हुआ पटाखा देखकर चिंटू ने पिंटू से कहा…
चिंटू- चल दोस्त, इसे पुलिस के हवाले कर देते हैं।
पिंटू- लेकिन यार इनमें से अगर कोई बीच में ही फट गया तब क्या करेंगे?
चिंटू- तो हम सच नहीं बोलेंगे….कह देंगे कि एक ही पटाखा मिला था।
* सोनू- तुम आज तक कभी किसी की शोक सभा में गए हो?
मोनू- हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत बेकार लोग थे
सोनू- क्यों…..????
मोनू- मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने मुझसे हंसकर बात तक नहीं की….
* करवा चौथ के अवसर पर दुकान की पिंकी ने सभी चूड़ियां देखी ली…
पिंकी- सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार- बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच है।
* पप्पू- आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज चल रहा है।
गप्पू- कैसे?
पप्पू- मैंने अब सर्दी में एसी लगवा दिया है।
गप्पू- अबे इतनी सर्दी में एसी?
पप्पू- भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है।
वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर।
* ससुर – मेरी बेटी का ख्याल रखना,
इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए।
दामाद – ठीक है प्याज मैं काट दूंगा,
पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे।
* सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं।
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी…?
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है…?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है…!