एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अवश्य ही किसी न किसी साधन की आवश्यकता होती है। परिवहन के साधनों में सबसे प्रमुख रेलवे ही माना जाता है। ज्यादा दूरी तय करने के लिए हम रेलवे की सहायता से ही सुगमता पूर्वक कम खर्चों में ट्रैवल कर सकते हैं। हमारा भारतीय रेलवे तो पूरे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
आप जरूर ही रेल में सफर किये होंगे। रेल में सफर करने पर जरूर ही एक निश्चित किराया देना पड़ता है और वह किराया उस ट्रेन की सुविधा पर निर्भर करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में सुनकर आप हमारी बातों पर यकीन नहीं करेंगे। हमारे देश में एक ऐसी भी रेल है, जिस में सफर करने पर एक रुपए भी नहीं देना पड़ता है।
कहां से कहां तक चलती है ट्रेन-
वास्तव में हमारे देश में एक ऐसी ट्रेन है जो मुफ्त में सफर करवाती है।यह खास ट्रेन हिमाचल प्रदेश से पंजाब बॉर्डर तक चलती है। हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक चलने का उद्देश्य भाखड़ा नांगल बांध देखना होता है। पिछले 73 सालों से 25 गांवों के लोग इस ट्रेन में मुफ्त में सफर करते आ रहे हैं।
यह ट्रेन भाखड़ा नांगल बांध लोगो को दिखाने के लिए मुफ्त में चलाई जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारे नव युवकों को प्रेरित करना और हमारे देश की जनता को यह दिखाना है कि कैसे हमारे देश के सबसे बड़ा बांध भाखड़ा नांगल बांध का निर्माण हुआ था।
जानिए ट्रेन में कितने लोग करते हैं रोजाना सफर-
ट्रेन मुफ्त होने और भाखड़ा नागल बांध घूमने की इच्छा सभी को रहती है। इसमें रोजाना 25 गांवों के 300 से ज्यादा लोग सफर करते हैं। यह ट्रेन केवल 1 दिन में दो बार हिमाचल से पंजाब जाती है और कितनी दूरी तय करने में इसे प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की खपत होती है। इस ट्रेन में ज्यादातर छात्र ही सफर करते हैं। काफी सुविधा पूर्वक इस ट्रेन में सफर करते हैं क्योंकि इसमें न तो उन्हें कोई फीस देनी होती है और ना ही कोई टीटी उनसे मुआवजा लेता है।
इस ट्रेन की एक और खास बात है कि इस ट्रेन के सभी कोच लकड़ी के बने हुए हैं।