कच्चा बादाम की फेम अंकिता के शॉकिंग खुलासे से उड़े कंगना के होश

Kangana's senses were blown away by the shocking revelations of Ankita of Raw Almond fame

कंगना रनौत के शो लॉकअप के 1 मई के एपिसोड में आखिरी में देखने को मिला। जहां किसी को भी एविक्ट नहीं किया गया। फिनाले वीक में अंजलि अरोड़ा, पूनम पांडे, आजमा फल्लाह, पायल रोहतगी, साइना शाइन, अनसेफ जोन में नजर आई।

आजमा फल्लाह ऑडियंस के वोटों से बच गए। पिछले 9 हफ्तों में अंजली का गेम देकर कंगना ने भी उन्हें बचाने का फैसला किया। अंजलि ने भी अपना एक सीक्रेट बताते हुए बताया कि वह जब 11वीं क्लास में थी, तब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की कच्चा बादाम के गाने पर डांस करके अपने लिए खूब पहचान बना चुके।

अंजलि ने बताया उनका भाई उनका ध्यान रखता है। जब वह 11वीं क्लास में बंक करके अपने दोस्तों के साथ हुक्का पीने के लिए कैफे में गई थी। जहां उनके भाई के दोस्तों ने उन्हें देख लिया और उन्हें बता दिया फिर क्या भाई ने वहां आकर मुझे थप्पड़ मार लिया और घर ले गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

घर पहुंच कर भाई ने पापा को सब कुछ बता दिया। जिसके बाद पापा ने भी मुझे खूब डांटा और कहा कि वह बाहर नहीं जा पाएंगे और ना आगे की पढ़ाई करेंगे। इसके बाद उन्होंने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। 1 घंटे तक किसी को कुछ पता नहीं चला उनका भाई ही उन्हें अस्पताल ले गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top