वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। इनमें इन जंगली जानवरों के खूंखार रूप से परिचय लोग होते हैं तो इनके अंदाज भी देखकर बेहद ही रोमांचक हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो होते हैं जो सोच से परे के भी होते हैं। इन्हीं वीडियो में से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विशालकाय छिपकली (कोमोडो ड्रैगन) में कछुए को खाने के बाद उसके कवच को सिर पर पहल का समुद्र तट पर घूमते नजर आया। यह नजारा देखकर लोग सो भी गए और डर भी गए।
ट्विटर पर शेयर किए हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं।विशालकाय छिपकली पानी से बाहर आता है उसका चेहरा कछुए की कवच से ढका हुआ है। जब धीरे-धीरे वह जमीन पर आता है और अपना सिर झटक कर उस खोल को सिर से हटाता है तो उसका असली रूप देखते ही लोग डर जाते हैं। पहले शायद ही कभी छिपकली को कछुए को खाते देखा गया होगा। सोशल मीडिया पर यह भयानक सा नजारा देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
शायद ही किसी को अंदाजा हो कि विशालकाय छिपकली ऐसा भी कुछ काम कर सकती है। पहले तो कछुए को खा जाना उसके बाद उसके खोल को यूं पहन लेना जैसे वह कोई टोपी हो। विशाल का छिपकली का अंदाज लोगों को चौंका दे रहा है और सोचने पर मजबूर कर दे रहा है। अगर वह सिर से उसे ना झटक का तो लोग उसे कछुआ समझ बैठने की भूल कर देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। दरअसल जंगल में रहने वाले जीवो के कुछ ऐसे कारनामे होते हैं जो वाकई में चौका देते हैं और इन्हीं देखने के लिए सोशल मीडिया ही एक अच्छा माध्यम है।