हम अक्सर लोगों को स्मोकिंग करते हुए देखते ही हैं लेकिन अगर कहा जाए कि कोई जानवर स्मोकिंग कर रहा है और धुएं का छल्ला बनाकर उड़ा रहा है, तो जाहिर सी बात है यकीन तो नहीं होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बकरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब तहलका मचाया हुआ है। वायरल वीडियो में एक बकरा सिगरेट तो नहीं पी रहा, लेकिन जिस अंदाज में वह अगरबत्ती के धुएं को सू़ंघकर मुंह से उसका छल्ला निकाल रहा है, उसे देखकर हैरानी जरूर होगी।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो नेपाल का होने का दावा किया जा रहा है। 16 सेकंड की इस वीडियो को 9 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो देखकर यह लग रहा है कि यह किसी मंदिर में शूट किया गया है। एक बकरा दीये और अगरबत्ती के स्टैंड के पास खड़ा है और अगरबत्ती से निकल रहे धोने को बकरा नाक से खींच कर उसे मुंह से निकाल रहा है।
यह वाकई हैरान करने वाला है क्योंकि शायद ही किसी ने जानवर को ऐसे पहले करते हुए देखा हो। जिस अंदाज में बकरा धूएं को खींच कर बाहर निकाल रहा है।, उससे लगता है वह नशेड़ी है। इस वीडियो को ट्विटर पर @AvatarDomy2 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है- नेपाल में एक बकरा अगरबत्ती के धूएं को सांस में भरकर उसे मुंह के जरिए छोड़ता हुआ।
Goat in Nepal inhaling and exhaling smoke
📹 by unknown pic.twitter.com/KxuFce8VXC
— Domenico (@AvatarDomy2) February 6, 2022
इस वीडियो पर 18 हजार से अधिक लाइट आ चुके हैं और 3000 लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया है। इस पर यूजर्स ने फनी रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा है पहले यह पता लगाना होगा कि क्या इसे खुशबू अपनी ओर खींच रही है। अगर ऐसा नहीं है तो यह पक्का नशेड़ी बकरा है, तो दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज से लिखा है- पिछले जन्म में यह बकरा इंसान रहा होगा और इसे सिगार की लत होगी।