कभी-कभी कुछ वीडियो इतनी कमाल के होते हैं कि देखकर दिल खुश हो जाता है।जिस तरह से बेजुबान जानवरों को लोग परेशान कर के मजे लेते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेजुबान जानवरों की खूब परवाह करते हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुछ भी कर जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना यह आवारा कुत्ते की जिंदगी को बचाया।
खुद की जान जोखिम में डाल कुत्ते की बचाई जिंदगी–
वीडियो में आप देखेंगे एक शख्स बेजुबान कुत्ते की जान बचाने के लिए जो करता है। उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे कुत्ते को बचाने के लिए शख्स ने एक अनोखा जुगाड़ लगाया। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बैठकर वाले नाले से बचाता है। वीडियो में आप देखेंगे कि नाले का बहाव काफी तेज है।
ऐसे में वहां एक कुत्ता फंस गया है और उसे बचाने के लिए जेसीबी के कैचर में बैठकर एक शख्स पहुंचता है और उस तेज बहाव में से कुत्ते को बचा कर सुरक्षित बाहर ले आता है। इस बेहद ही खूबसूरत से वीडियो को ट्विटर पर good news movement नाम की आईडी से शेयर किया गया है।
Construction worker pulls dog out of the water as it was being dragged by the current in a canal in Ecuador. pic.twitter.com/vm3yxfs9aU
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMoveme3) April 13, 2022
जिसे 1.2 मिलियन से ज्यादा देश मिल चुके हैं। यूजर्स यह वीडियो देखकर हैरान तो है लेकिन उसकी भी खूब तारीफ कर रहे हैं।जो रियल लाइफ का हीरो है।