आज भी दुनिया के कोने कोने में डांसर भरे पड़े हैं । लेकिन ज्यादातर लोग अपने डांस के दम पर ही दुनिया में आगे बढ़ चुके हैं। और कुछ लोग छोटे-मोटे स्टेज परफॉर्मेंस से ही लोगों के दिल जीत लेते हैं । गांव में एक कहावत कही गई है कि ‘बड़े काम की शुरुआत छोटे से ही करना चाहिए’ और अपने बात पर हमेशा अटल रहना चाहिए। खैर दोस्तों आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सारा वायरल हो रहा है जिसने देखा गया है कि दो डांसर अपने डांस से हंगामा मचा रहे हैं।
जी हां दोस्तों आपको बता दें कि इस छोटे से गांव में डांस परफॉर्मेंस रखा गया है जहां पर एक अकेली लड़की डांसर और एक लड़का डांस अपने-अपने कला से भरी महफिल में लोगो के दिल जीत लिये है। आपको बता दें कि इन दोनों का डांस परफॉर्मेंस वास्तव में गजब का है। बॉलीवुड का गाना ‘दिल तू ही बता’ पर इनका पर इनका परफॉर्मेंस लाजवाब था।
इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर होते यह डांस लोगो के दिलो पर छा गया। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। कमेंट बॉक्स में इनके फैंस आवेशम, सुपर, लाजवाब , वेरी ब्यूटीफुल डांस जैसे कमेंट करके इनके डांस की तारीफ कर रहे हैं।