नोरा फतेही के गाने “नाच मेरी रानी” पर बच्ची ने किया जबरदस्त डांस वीडियो देख लोग कर रहे हैं तारीफ

Nora Fatehi Songs "Nach Meri Rani"

इसमें सोशल मीडिया पर नोरा फतेही छाई हुई है। अपने गानों और जबरदस्त डांस वीडियो से लोगों का खूब मनोरंजन किया हुआ है। नोरा का हाल ही में “नाच मेरी रानी” गाना आया है। जिस पर जमकर डांस कर रहे हैं और इसी गाने पर इस समय इंस्टाग्राम रील पर लड़कियां डांस करके खूब छा गए हैं।

नोरा फतेही के गाने पर बच्चे ने किया डांस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप एक छोटी सी बच्ची को “नाच मेरी रानी” गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए देखेंगे। यह छोटी सी बच्ची गाने के हुक स्टेप को सेम टू सेम फॉलो कर रही है और उनके डांस स्कील को देखकर नोरा फतेही खुद ही हैरान रह जाएंगी।

डांस कर रही बच्ची

सोशल मीडिया पर जाकर अगर आप देखते हैं तो पाएंगे कि छोटी सी बच्ची पार्क में डांस कर रही है। उसने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है और वह नोरा फतेही और गुरु रंधावा के गाने नाच मेरी रानी पर जबरदस्त डांस की है। नन्ही बच्ची का एनर्जी देख लोग काफी दिन है।

वीडियो में आप देखेंगे कि नोरा के हर स्टेप को बच्ची फॉलो कर रही है और उसके एक्सप्रेशन भी लाजवाब है। सोशल मीडिया पर बच्ची का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे कम ही समय में 40 लाख लोगों ने देख लिया है।

बच्ची के जबरदस्त डांस स्कील पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं। इस वीडियो का इंस्टाग्राम अकाउंट geetbaggaa आपके पैसे शेयर किया गया है। इस बच्ची का ही नाम गीत कौर बग्गा है। इस वीडियो पर 32 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। इस बच्ची के इंस्ट्राग्राम 26 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top