हाथ जुड़े भगवंत मान का पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, जिसमें उन्होंने कहा मीडिया वालों के लिए कि “पंगा ले लिया बुला कर”

Old video of Bhagwant Mann joined hands is going viral

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के फेस का चुनाव के पहले ऐलान कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के संयोजक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर भगवंत मान के नाम की घोषणा की है। इसके साथ ही टि्वटर #, Bhagwant Mann और #aap Da cm ट्रेंड कर रहा है।

वही ट्विटर पर लोग हैं # aapka pregnant mann से भगवंत मान के पुराने वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। उनमें से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए है। यह वीडियो उस समय कि है, जब भगवंत मान मीडिया के सवालों से बचते हुए तेजी से कार की ओर जा रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि भगवंत मान मीडिया के सवालों से बचते हुए बेहद तेजी से कार की ओर जाते हैं।

जैसे ही मान कार के पास पहुंचते वह अजीब ढंग से पिछली सीट पर बैठ जाते हैं और फिर कहते हैं, जल्दी चलो इतना ही नहीं कार में अजीब ढंग से बैठने के बाद, हाथ जोड़कर मीडिया वालों के सामने कहते हैं “मैं सांसद भी हूं जी” प्लीज मैं सांसद भी हूं। प्लीज हमारे बच्चों को बचा लो, पहले वह मर रहे हैं, मैं डिप्रेशन में हूं जी। इसके बाद भगवंत मान कहते हैं “पंगा ले लिया मैंने उन सभी को इधर बुलाकर” इस पूरे वाक्या में भगवंत मान हाथ जोड़ते हुए दिखाई देते है।

भगवंत मान शराब के चक्कर में कई बार शर्मिंदगी झेल चुके हैं। इतना ही नहीं, 2016 में लोकसभा में आप के सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुष्मिता महाजन से अपनी सीट बदलने की अपील की थी, उन्होंने कहा था कि भगवंत मान के बगल में बैठने से शराब की बदबू आती है। जिसके बाद एक जनसभा में भगवंत मान ने शराब न पीने की कसम खाई थी और उन्होंने कहा था कि वह कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे।

भगवंत मान ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडियन से की थी, उन्होंने कई शो और फिल्मों में भी काम किया है लेकिन कुछ समय बाद ही वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होने वाली है। जिसमें 10 मार्च को काउंसलिंग होगी। चुनाव मुकाबला त्रिकोणीय है इसमें आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस और बीजेपी भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top